Bhojpuri Song: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया सावन स्पेशल भोजपुरी गीत रिलीज होते ही छा गया है। सावन के सोमवार के दिन रिलीज हुआ खेसारी लाल का भोजपुरी कांवड़ गीत कमाल का है, जिसमें एक्टर को भोलेनाथ की भक्ति में लीन देखा जा सकता है। उनका कोई भी गाना आता है तो उसे ट्रेंडिंग लिस्ट में आने में वक्त नहीं लगता है। ऐसे में अब उनका कांवड़ गीत भी चर्चा में आ गया है। इसका टाइटल ‘पूरा दुनिया के बॉस’ है। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

खेसारी लाल का भोजपुरी सावन स्पेशल कांवड़ गीत ‘पूरा दुनिया के बॉस’ के वीडियो को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें खेसारी भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिख रहे हैं और देखते ही देखते गाने को लाखों में व्यूज मिल चुका है। अगर इसी तरह से गाने के व्यूज की रफ्तार बढ़ती रही तो कहना गलत नहीं होगा कि खेसारी लाल का ये भक्ति गीत भी यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में जल्द ही आ जाएगा।

भोजपुरी सावन स्पेशल कांवड़ गीत ‘पूरा दुनिया के बॉस’ के वीडियो की बात की जाए तो इसमें खेसारी भोलेनाथ की तारीफ करते दिख रहे हैं। वो कहते हैं कि उनके आगे किसी की भी नहीं चलती है और वो पूरी दुनिया के बॉस हैं। गाने का वीडियो में एक दम ही भक्तिमय माहौल देखने के लिए मिल रहा है। गाने को ढेरों डांसर्स के साथ फिल्माया गया है।

‘पूरा दुनिया के बॉस’ सावन स्पेशल भोजपुरी गीत

इस सावन का खेसारी का दूसरा गाना है ‘पूरा दुनिया के बॉस’

आपको बता दें कि खेसारी लाल ने इस साल सावन शुरू होने के बाद दो गाने रिलीज किए हैं और ‘पूरा दुनिया के बॉस’ दूसरा गाना है। इस लिस्ट में पहला गाना, ‘ड्राईवर अभी नया बा’ जारी किया गया था, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया था। इस सावन स्पेशल भोजपुरी गीत को 1 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसी तरह से एक्टर के दूसरे गाने ‘पूरा दुनिया के बॉस’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

‘मैं तमिल बोलता हूं…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर आर माधवन ने दिया अपना रिएक्शन, बोले- मैंने कोल्हापुर में…