khatron ke khiladi Season 10: टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का दसवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। रोहित शेट्टी इस साल शो को Bulgaria में होस्ट करेंगे। जहां शो के ऑनएयर होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं फैन्स शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी जानना चाहते हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में शो का हिस्सा बनने वाले सेलेब्स के नामों का खुलासा किया है।
इंडियनएक्सप्रेस.कॉम ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पॉपुलर रेडियो जॉकी मलिष्का इस शो की कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, ”मेकर्स अब कास्टिंग की फाइनल स्टेज पर हैं। शो की बीते कुछ सीजन्स की पॉपुलैरिटी ने कंटेस्टेंट्स की भी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। मेकर्स हर तरह की फील्ड से लोगों को लेकर दिलचस्प कंटेस्टेंट्स का ग्रुप बनाना चाहते हैं। मलिष्का फन और एंटरटेनिंग हैं और वह अन्य कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर भी दे सकती है। मलिष्का के साथ में मेकर्स की डील लगभग तय हो चुकी है, जल्द ही इस बात ही घोषणा की जा सकती है।”
वहीं बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉलीवुड सिंगर शान भी शो के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वहीं टेलीविजन एक्टर करण पटेल, करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक, पूजा बनर्जी, कोरियोग्राफर धर्मेंश, कॉमेडियन बलराज के नाम भी शो के प्रतियागियों में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम बुल्जारिया के लिए कुछ ही हफ्तों में उड़ान भरेगी और शो अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकता है।
बता दें कि कलर्स चैनल के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो की शुरूआत साल 2006 में हुई थी। शो के पहले दो सीजन अक्षय कुमार ने होस्ट किये थे। इसके बाद तीसरे सीजन को प्रियंका चोपड़ा होस्ट करते हुए नजर आई थीं। इसके बाद चौथे सीजन में फिर से अक्षय की वापसी हुई। रोहित शेट्टी ने इसके बाद के कुछ सीजन होस्ट किये। सातवें सीजन में अर्जुन कपूर ने शो को होस्ट किया था। शो के आखिरी सीजन के खिताब को पुनीत जे पाठक ने जीता था, जबकि आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित रनरअप रहे थे।