कोरोना वायरस (corona virus) की महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन (lock down) लगा हुआ है। लॉक डाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है जिसके चलते सेलेब्स नए-नए तरीकों से अपना मनोरंजन कर रहे हैं कुछ ने पेंटिंग का सहारा लिया तो कुछ गाने गाकर अपना टाइम बिता रहा है। इन सबके बीच ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 के म्यूजिक डायरेक्टर रवि बसरुर ने कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल जीत लिया।

दरअसल रवि बसरुर पिता का हाथ बंटाने उडुपि जिले के अपने गांव कुंडापुरा पहुंचे हुए हैं। रवि बसरुर फिलहाल अपने गांव में लोहार की भूमिका निभा रहे हैं और अपने पिता का साथ दे रहे हैं। रवि के पिता दिन के 35 रुपए कमाते है। पिता की मदद करते हुए रवि बहुत खुश हैं। रवि ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। रवि ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वे इस समय म्यूजिक पर नहीं बल्कि हथौड़े पर फोकस कर रहे हैं।

रवि इस काम को इंडस्ट्री में आने से पहले भी कर चुके हैं। रवि ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में जो लिखा उस बात ने सभी का दिल जीत लिया। रवि ने लिखा कि, ‘ हम भगवान के हाथों की कठपुतलियां हैं और वो अक्सर हमें हमारे पुराना दौर याद दिला देता है।’ रवि का ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वीडियो में रवि हथौडे़ के सहारे खूबसूरत नक्काशियां गढ़ने हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन की घोषणा करते वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जान बचाने के लिए अगर 21 दिन का लॉक डाउन नहीं किया गया तो फिर देश को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और हमारा देश 21 साल पीछे भी जा सकता है। इस वक़्त देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं 1000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।