KGF Box Office Collection Day 10:  साउथ के स्टार यश की फिल्म केजीएफ का चैप्टर 1 दर्शको के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। अब फैन्स को चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म ने शानदार कमाई की है। एक हफ्ते में फिल्म ने 95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। केजीएफ ने हिंदी भाषा में ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 4 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म के कलेक्श में गिरावट आई और फिल्म ने 2 करोड़ 90 लाख रुपए कमाए। मंगलवार को केजीएफ ने 4 करोड़ 35 लाख रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया।

तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन में 1.25 करोड़ रुपए कमाए और शनिवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 24.45 करोड़ रुपए। तरण इस फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए लिखते हैं कि फिल्म अच्छी ग्रोथ कर रही है। लेकिन सिंबा के आने से मुंबई में फिल्म केजीएफ के दर्शक बंट रहे हैं।

28 दिसंबार को रणवीर सिंह की सिंबा रिलीज हुई है। रोहित शेट्टी की फिल्म की एंट्री से सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर फर्क पड़ा है। हालांकि शाहरुख खान की zero का तो हाल पहले से ही बुरा था। बाद में सिंबा के आने से जीरो की चर्चा ही बंद हो गई। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म KGF का कलेक्शन अभी भी जारी है।

केजीएफ को लेकर ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि ये कन्नड़ फिल्म हिंदी भाषा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी, लेकिन ट्रेड पंडितों के ये कयास गलत सबित हुए। महज 50 करोड़ में बनी फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में अच्छी कमाई की।