साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री की प्लानिंग चल रही है। ऐसे में फिल्म के अंदर एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट सीन्स भी रखे गए हैं। लेकिन संजू बाबा को फिल्म के मेकर्स ने मुश्किल स्टंट्स भी आसान करके दे दिए। जब संजय दत्त को इस बात का पता चला तो वह बोले कि नहीं उन्हें वैसे ही सीन दिए जाएं जैसे कि उनके लिए लिखे गए हैं।

इस फिल्म में संजय दत्त का बेहद अहम रोल है। तो वहीं इस बीच संजय दत्त की तबीयत भी काफी खराब हो गई थी। वहीं कैंसर से रिकवरी के बाद भी संजय दत्त तुरंत केजीएफ चैप्टर 2 की प्रिपरेशन और शूटिंग में लग गए। यहां संजय दत्त की डेडिकेशन नजर आती है। बता दें, उस वक्त बेंगलुरू में यश के साथ संजय दत्त का क्लाइमेक्स सीन शूट किया गया था।

इस फिल्म के सेट से सोर्स ने बताया कि- हमारा चिंता का कारण संजय दत्त की हेल्थ थी। हम चाहते थे कि वह ज्यादा वर्क लोड न लें न हीं किसी खतरे में पड़ें। हम उन्हें कंफर्टेबल जोन देना चाहते थे। ऐसे में यश और डायरेक्टर प्रशांत नील ने संजय दत्त के लिए कहा कि सुपरस्टार के स्टंट सिंपल होने चाहिएं। जब संजय दत्त ने सुना तो उन्होंने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया। संजय दत्त ने इस दौरान कहा कि- मेरी इंसल्ट मत करो ये सजेशन देकर, कि मैं केपेबल नहीं हूं ये एक्शन सीन करने के लिए। मैं इन्हें ठीक वैसे ही करूंगा जैसे ये लिखे गए हैं। नो कॉम्प्रोमाइज नो चीटिंग। ऐसे में उन्होंने सारी खतरनाक सीन खुद किए। यहां तक की एक बेहद खतरनाक सीन भी संजय दत्त ने खुद किया और बॉडी डबल को मना कर दिया। उन्होंने वो शॉट एक दम परफेक्ट दिया था।

आगे बताया गया- वो जो लोकेशन थी वहां चारों तरफ धूल ही धूल थी, जिसमें संजय दत्त को फाइटिंग सीन शूट करना था। ऐसे में यश सर ने कहा कि दत्त साहब प्लीज ये डस्ट वाला सीन आप रहने दीजिए। लेकिन दत्त साहब नहीं माने। दत्त सर ने कहा कैसा लगेगा अगर जो मैं डस्ट में रमा नहीं दिखूंगा तो और साफ बनकर बाहर निकलूंगा? ऑडियंस बहुत चालाक है। वह इसपर ध्यान रखेंगे। इसके बाद दत्त सर ने शॉट पूरा किया।