एक्ट्रेस केतकी दवे ने 29 जुलाइ को अपने पति रसिक दवे को हमेशा के लिए खो दिया। रसिक भी एक एक्टर थे और कई टीवी सीरियल समेत गुजराती फिल्में भी कर चुके थे। चार सालों से गुर्दे की बीमारी लड़ने के बाद 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया। लेकिन पति को खोने के गम से उभरने से पहले ही केतकी काम पर लौट चुकी हैं।

हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में केतकी ने बताया कि उन्होंने अपने पति की मौत के दो दिन बाद ही काम शुरू कर दिया था, उन्होंने पति की मौत का शोक मनाने के लिए छुट्टी नहीं ली। एक्ट्रेस का कहना है कि वो नहीं चाहती लोग उनके दुख का हिस्सा बनें। केतकी का कहना है कि लोगों को खुशी में शामिल किया जाना चाहिए।

केतनी ने कहा कि वो ये सुनिश्चित करती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ का असल प्रोफेशनल लाइफ पर न पड़े। पहले भी ये खबर सामने आ चुकी है कि एक्ट्रेस बीमार होने के बावजूद भी काम पर आती हैं। उन्होंने कहा, “एक प्रोजेक्ट में केवल मैं ही शामिल नहीं होती। इसमें पूरी टीम शामिल है। शो पहले से बुक होते हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी को परेशानी हो।”

केतकी ने इससे पहले बताया था रसिक को अपनी बीमारी के बारे में बात करना पसंद नहीं था। क्योंकि उन्हें विश्वास था कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे और काम पर वापस आ जाएंगे। केतनी ने कहा था कि रसिक बहुत ही डाउन-टू-अर्थ, स्थिर और जीवन को पूरी तरह से जीने में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। वो कभी भी चीजों के बहकावे में नहीं आते और मुझे हमेशा जीवन के उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं।”

आपको बता दें कि रसिक दवे पिछले दो साल से ज्यादा बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में डायलिसिस पर थे। उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी थीं। वो हर हफ्ते में तीन बार इलाज के लिए अस्पताल जाया करते थे, लेकिन हाल ही में उनकी तबीयत काफी नाजुक हो गई थी। तबीयत बिगड़ने की वजह से 15 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।रसिक दवे कई मशहूर टीवी स्मृति ईरानी वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ’82’ में एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी।