Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और आज यानी 3 अप्रैल को मेकर्स ने इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 1919 में हुए क्रूर जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में स्टार्स वकील का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या इस मूवी के साथ खिलाड़ी कुमार अपने ऊपर से फ्लॉप का टैग हटा पाएंगे या नहीं।

क्या दिखाया गया है ट्रेलर में

‘केसरी चैप्टर 2’ के 3 मिनट 3 सेकंड के ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड का काला सच देखने को मिलता है। ट्रेलर की शुरुआत में अक्षय कुमार कोर्ट रूम में खड़े होकर ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उन्होंने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। अक्षय पूछते हैं कि जलियांवाला बाग से भीड़ को हटाने के लिए वार्निंग कैसे दी, क्या आपने टियर गैस फेंकी वहां या हवा में गोली चलाई। इस पर डायर कहते हैं नहीं। फिर अक्षय कहते हैं तो आपने बिना वॉर्निंग दिए भीड़ पर गोली चला दी, ये सुनकर जनरल डायर कहते हैं कि वो भीड़ नहीं टेरेरिस्ट थे।

2 घंटे 2 मिनट की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का एक-एक सीन देख अटक जाएंगी सांसे, IMDb पर मिली 7.3 रेटिंग, इस ओटीटी पर है उपलब्ध

वहीं, आर माधवन इसमें अपोजिशन वकील के रूप में दिखाई दे रहे हैं और अनन्या उन शुरुआती महिलाओं में से एक है, जिन्होंने कानून की पढ़ाई के लिए उस समय दाखिला लिया था। इस ट्रेलर में उस हत्याकांड का भयानक रूप देखने को मिलता है, जिसे देख हर कोई कांप जाएगा। हालांकि, अक्षय केस जीत पाएंगे या नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

लोगों ने ट्रेलर को किया पसंद

जैस ही ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर जारी हुआ, तभी से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों ने इसे फंटास्टिक बताया, तो कुछ ने कहा कि ब्लॉकबस्टर मूवी आ रही है। इसके अलावा कुछ लोगों के ट्रेलर देख कर रोंगटे खड़े हो गए हैं। हालांकि, अब सवाल यह खड़ा होता है कि ट्रेलर पसंद आने के बाद लोगों को मूवी भी पसंद आएगी। क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ के बाद अक्षय फ्लॉप का टैग हटा पाएंगे।

2019 में आई थी ‘केसरी’

बता दें कि अक्षय कुमार ‘केसरी 1’ फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक्टर हवलदार ईशर सिंह बने थे, जिसमें सारागढ़ी के युद्ध को दिखाया गया था। फिल्म की कहानी में देखने को मिला था कि कैसे उस युद्ध में 21 सिखों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी। अब ‘केसरी 2’ में इससे अलग एक अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाएगी।

‘कॉफी के 30 रुपए भी नहीं थे…’, टिप-तनख्वाह से 800रुपए कमाते थे विक्रांत मैसी, ’12वीं फेल’ के बाद पलटी किस्मत

फ्लॉप का टैग हटा पाएंगे खिलाड़ी कुमार?

साल 2025 की शुरुआत में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ रिलीज हुई थी। इस मूवी से मेकर्स के साथ-साथ स्टार्स को भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह उम्मीदों पर कुछ खरी नहीं उतरी। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर को मुंह की खानी पड़ी और यह मूवी फ्लॉप हो गई। सिर्फ ‘स्काई फोर्स’ ही नहीं, बल्कि पिछले काफी समय से अक्षय का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। कोरोना के बाद से उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हुई हैं।

गौरी खान ने 11.61 करोड़ का बेचा अपार्टमेंट, प्रॉपर्टी और कमाई के मामले में शाहरुख खान को भी देती हैं टक्कर

2021 में एक्टर की तीन फिल्में आई थी, जिसमें ‘अतरंगी रे’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘बैल बॉटम’ शामिल थी। इसमें से दो फ्लॉप हुई, तो एक ठीक-ठाक चली थी। इसके बाद अगले साल 2022 में उनकी 5 मूवी रिलीज हुई, जो सारी की सारी फ्लॉप थीं। उन मूवी में ‘बोल बच्चन’, ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’ और ‘कटपुतली’ शामिल थी। फिर 2023 में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘सेल्फी’ रिलीज हुई, जिसमें से दो फ्लॉप और एक हिट थी। बीते साल 2024 में अक्षय की फिर 5 फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 3 फ्लॉप एक हिट और एक एवरेज रही। उनका पूरा करियर ग्राफ विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘केसरी 2’ ने दिलाई जॉली की याद?

‘केसरी चैप्टर 2’ भले ही सत्य घटना पर आधारित फिल्म हो, लेकिन इसमें एक्टर एक वकील का किरदार निभा रहे हैं और उनका वकील वाला अवतार पहले भी लोग ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों में देख चुके हैं। ऐसे में ये एक पॉइंट इसमें निगेटिव हो सकता है। इसके अलावा आजकल लोग रियल लाइफ बेस्ड इवेंट पर बनी फिल्मों को मिला-जुला रिस्पॉन्स देते हैं। ऐसे में अब एक्टर अपने ऊपर लगा फ्लॉप का टैग हटा पाएंगे या नहीं ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है।

कब रिलीज होगी अक्षय की ‘केसरी 2’

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्टोरी पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। वहीं, इस मूवी का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। यह मूवी 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले टॉप 2 फाइनलिस्ट, निक्की समेत इन 3 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार