बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और आर माधवन (R Madhvan) जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग और निर्देशन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 और सर सी.शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है। इसे अक्षय की कमबैक फिल्म माना गया। क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला लेकिन, इसके बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। लेकिन, अब दूसरी दिन की इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। चलिए बताते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई कर ली है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 को दिखाती ‘केसरी चैप्टर 2’ की पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई। इसकी पहले दिन की कमाई सिंगल डिजिट में थी। फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.84 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, अब इसकी दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले शनिवार को 10.08 करोड़ का बिजनेस किया है। भले ही इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है लेकिन, अब भी अक्षय कुमार के स्टारडम के लिहाज से निराशाजनक हैं। इसकी दो दिनों की कुल कमाई 17.92 करोड़ तक हो चुकी है।

हिट थी ‘केसरी’

अक्षय कुमार की फिल्म को जिस तरह से लोगों और क्रिटिक्स का रिस्पांस मिला। तारीफें बटोरी और अक्षय के स्टारडम के लिहाज से ‘केसरी 2’ की कमाई कोई खास नहीं है। जबकि इसका पहला पार्ट ‘केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और 155 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया था। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा 208.80 करोड़ की कमाई की थी। पहले पार्ट की कमाई के लिहाज से इसके सीक्वल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करती दिख रही है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म रविवार को कितना कलेक्शन कर पाती है।

‘केसरी 3’ का हो चुका है ऐलान

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने ‘केसरी 2’ की रिलीज से पहले ही ‘केसरी 3’ का ऐलान कर दिया गया था। फिल्म के तीसरे सीक्वल की कहानी सरदार हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी। पहले पार्ट के हिट के बाद दूसरा सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर रेंग रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इसका तीसरे सीक्वल का बॉक्स ऑफिस पर क्या होता है। बहरहाल, ‘केसरी 2’ भले ही अभी कुछए की चाल से बॉक्स ऑफिस पर चल रही है लेकिन, इसके पास अभी काफी टाइम है। इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। वहीं, इसके आगे ‘ग्राउंड जीरो’ के अलावा कोई और रिलीज नहीं है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का कैसा प्रदर्शन होता है।

जब महाभारत के दुर्योधन के कारण खतरे में पड़ गई थी अमिताभ बच्चन की जान, 8 साल तक नहीं मिला था काम