Kesari Chapter 2 Advance Booking: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज के लिए बस दो दिन बचे हैं, लेकिन इसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की अभी से तारीफ हो रही है, फिल्म के टीजर और ट्रेलर के बाद से ही इसकी हाइप बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अब जब इसकी एडवांस बुकिंग खोली गई तो इसके टिकट धड़ाधड़ बिक गए।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिल्म के 1948 शोज हैं और जिसमें अब तक तक 4034 टिकट बिक गए हैं और फिल्म ने कुल 1.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के टिकट सबसे ज्यादा दिल्ली में बिके हैं, यहां से एडवांस बुकिंग में ‘केसरी: चैप्टर 2’ ने कुल 28 लाख रुपये कमा लिए हैं।

मेकर्स और अक्षय कुमार फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रह हैं। फिल्म की टीम ने आज भी मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता में Kesari: Chapter 2 की स्क्रीनिंग रखी है।

फिल्म के ट्रेलर और टीजर ने दर्शकों के बीच अच्छा खासा हाइप बना लिया है। मेकर्स भी ‘केसरी 2’ को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने आज मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरू और कोलकाता में अर्ली स्क्रीनिंग आयोजित की हैं।

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन, अनन्या पांडे को भी अहम किरदार में दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने फिल्म में वकील सी.शंकर नायर का किरदार निभाया है। जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड के वक्त ब्रिटिश की सत्ता में कानूनी लड़ी थी। अनन्या पांडे महिला वकील दिलरीत गिल के किरदार में हैं। आर.माधवन को अंग्रेजों का बचाव करने वाले वकील के रोल में दिखाया गया है।

Kesari Chapter 2 की फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 पर आधारित है। मूवी में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटिश शासनकाल में जनरल डायर के एक इशारे पर सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस निर्मम हत्या के खिलाफ उस समय सी शंकरन नायर ने आवाज उठाई थी। इसी कहानी को ‘केसरी 2’ के जरिए दिखाया जा रहा है। ऐसे में बीते दिन ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें अभिनेता से लेकर नेता तक पहुंचे थे। इसी बीच दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता भी पहुंचीं और फिल्म देखने के बाद उनकी आंखें भर आई तो चलिए बताते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…