Kesari Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 5 दिन के भीतर 85 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया था। 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म केसरी साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन में 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 18.75 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए 21.51 करोड़ रुपए। वहीं सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 7.17 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 93.49 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बता दें, फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के अंदर काफी जोश भर रही है। सारागढ़ी युद्ध पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 21 सरदार सिपाहियों ने 10000 अफगानी हमलावरों के युद्ध के मैदान में छक्के छुड़ा दिए थे।:-
#Kesari slows on Tue… North circuits continue to score and contribute to the total… Should cross ₹ 100 cr today/tomorrow… Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr. Total: ₹ 93.49 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2019
छठे दिन केसरी की कमाई पर पड़ा असर
केसरी में परिणीति का काम भी किया जा रहा पसंद...
फिल्म देखने के बाद एक के बाद एक सेलेब्स ने भी अक्षय की फिल्म केसरी की तारीफें कीं....
अक्षय अपने फैन्स से बेहद खुश हैं कि वह अपने बच्चों को फिल्म केसरी दिखाने ले जा रहे हैं..
अक्षय कुमार के एक फैन ने केसरी को देखनेके बाद एक ट्वीट पोस्ट किया था। अक्षय को वो ट्वीट इतना पसंद आया कि उसे उन्होंने भी अपनी वॉल पर फैन्स के साथ शेयर किया।
इस वीडियो को देख कहा जा रहा '- नन्हे बच्चे भी समझ रहे इस फिल्म का इमोशन....
फिल्म केसरी को देखने फैन्स जोश और जज्बे के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं । वहीं नम आंखों के साथ थिएटर्स से बाहर आ रहे हैं।
केसरी की कमाई का ग्राफ देखते हुए लग रहा है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म साल के इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। सारागढ़ी युद्ध पर आधारित ये फिल्म इस वीकेंड तक 150 करोड़ के लगभग पहुंच सकती है। ऐसा अनुमान ट्रेड एनलिस्ट्स ने लगाए हैं।
जल्द ही अक्षय कुमार की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। 3 दिन में फिल्म 50 करोड़ और 4 दिन में 75 वहीं 5 दिन में फिल्म 85 करोड़ जुटाने में सफल रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म दर्शकों के दिलों की भावनाओं को छूने में सफल रही है। इस फिल्म की हर तरफ तारीफें हो रही हैं।