Kesari Movie Review: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ सिनेमाघरों में 21 मार्च को दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार था। अक्षय कुमार के फैन्स का इंतजार अब खत्म हो चला है और होली के खास मौके पर फिल्म रिलीज की जा रही है। अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘केसरी’ को बेहद शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म की कहानी में 21 जाबांज सिखों सिपाहियों की वीरगाथा है। 10000 अफगानियों को इन 21 सिखों ने मिल कर धूल चटा दी थी। उस वक्त इन शूरवीरों का खौफ ऐसा था कि इन सिपाहियों की दिलेरी देख कर ये 10000 अफगानी हमलावरों को अपने पांव पैर खींचने पड़ गए थे।
अक्षय कुमार की इस पीरियड फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस फुल्कारी ओढ़े खिलखिलाती हंसती दिखाई देती हैं। अनुराग द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था। ट्रेलर में अक्षय एक डायलॉग बोलते हैं- ‘एक अंग्रेज ने कहा था- हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।’ इस तरह के डायलॉग्स दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं जो दर्शकों में जोश जगाने के लिए काफी नजर आ रहा है।
बता दें, 12 सितंबर 1897 को ऐतिहासिक लड़ाई सारागढ़ी युद्ध हुआ था। दरअसल, एक आर्मी पोस्ट पर ब्रिटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात किए गए थे। इस दौरान 10 हजार अफगानियों ने उस पोस्ट पर हमला कर दिया था। ऐसे में सेना को हवलदार ईशर सिंह ने दिशा निर्देश देने और बाकी जवानों को कमांड देने की जिम्मेदारी ली थी। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में हैं।