बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) का बॉक्स ऑफिस पर बायोपिक और सच्ची घटना से प्रेरित फिल्मों वाला फॉर्मूला भी फेल होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय से एक्टर एक हिट के लिए तरस गए हैं। OMG 2 के अलावा अक्षय की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। ऐसे में अब उनकी फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज हुई, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड और सर सी शंकरन नायर के किरदार पर आधारित फिल्म है। जहां इसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की वहीं, रविवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई थी। उम्मीद थी कि इसकी कमाई बढ़ सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। फिल्म अपने मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। इसकी कमाई वापस से सिंगर डिजिट में पहुंच गई है। चलिए बताते हैं इसका कुल कलेक्शन।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई है और पहले सोमवार को ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। सैकनिल्क की मानें तो पहले सोमवार को ‘केसरी 2’ ने 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें ऑफिशियली आंकड़े सामने आने के बाद बदलाव हो सकते हैं। अक्षय जैसे स्टार्स के लिए फिल्म की कमाई के ये आंकड़े निराशाजनक है और इसे वीक डेज की खराब शुरुआत भी कहा जा सकता है।
अगर ‘केसरी चैप्टर 2’ की बाकी दिनों की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 7.84 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 10.08 करोड़ और तीसरे दिन 11.70 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन 29.62 करोड़ तक रहा। वहीं, अगर इसमें चौथे दिन की शुरुआती कमाई के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो ये 34.12 करोड़ तक पहुंच गई है।
फर्स्ट पार्ट हिट मगर सीक्वल का बुरा हाल
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का पहला पार्ट हिट रहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। सैकनिल्क की मानें तो इसने 155 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया था। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा 208.80 करोड़ की कमाई की थी। इसके मुकाबले ‘केसरी 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होता जा रहा है। फिल्म की सोमवार की कमाई को देखकर लगता नहीं है कि इसके लिए आने वाले दिन अच्छे होंगे। क्योंकि, अक्सर देखा गया है कि वीकेंड के मुकाबले वीक डेज की कमाई कम होती है।