Kesari 2 Vs Ground Zero Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो फिल्मों में टक्कर देखने के लिए मिल रही है। सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल को रिलीज किया गया था। इसके एक हफ्ते के बाद इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को रिलीज किया गया। जहां अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की वहीं, फिल्म ने अपनी इस रफ्तार को मेंटेन रखा और धीरे-धीरे भारत में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए आगे बढ़ चुकी है। इसके साथ ही ‘ग्राउंड जीरो’ का कमाई के मामले में डब्बा गुल दिखा। फिल्म मंडे टेस्ट में फेल दिखी। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों ही फिल्मों की कमाई के बारे में बताते हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 और सर सी. शंकरन नायर पर आधारित फिल्म ‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 5 करोड़, छठे दिन 3.6 करोड़ और सातवें दिन 3.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद ‘केसरी 2’ की पहले हफ्ते की कमाई 46.1 करोड़ हो गई थी। इसके बाद इसने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 4.05 करोड़, शनिवार को 7.15 करोड़ और रविवार को 8.1 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कुल कमाई 19.3 करोड़ रही। ‘केसरी 2’ की 10 दिनों की कुल कमाई 65.40 करोड़ रही। ऐसे में अब इसकी 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म एक बार फिर से अपनी सिंगल डिजिट की कमाई को मेंटेन करने में सफल रही है।

सैकनिल्क की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने दूसरे सोमवार यानी कि 11वें दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें ऑफिशियल आंकड़े सामने आने के बाद बदलाव हो सकते हैं। 11वें दिन की कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई 68.40 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म धीरे-धीरे ही सही लेकिन, कमाई के नंबर्स को बरकरार रखा है और ये 100 करोड़ के क्लब की ओर कछुए की चाल बढ़ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये भारत में कब 100 करोड़ का कलेक्शन कर पाती है।

मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘ग्राउंड जीरो’

इसके अलावा अगर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई की बात करें तो ये अपने पहले मंडे टेस्ट में फेल होती दिखी है। वीकेंड के बाद इसकी कमाई करोड़ों से लाखों में पहुंच गई है। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत भी कुछ ठीक नहीं रही थी। सैकनिल्क की मानें तो इसने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.9 करोड़ और तीसरे दिन 2.15 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन 5.20 करोड़ रहा था। ऐसे में अब फिल्म की पहले सोमवार यानी कि चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की कमाई लाखों में आ गई है और इसने 70 लाख का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े बताए जा रहे हैं। इसमें बदलाव की संभावना है। ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई की बात की जाए तो चौथे दिन के बाद इसकी कुल कमाई 5.90 करोड़ तक पहुंच गई है।

19 सालों में ‘विवाह’ फिल्म की ‘छोटी’ का इतना बदल गया है लुक, ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज देख पहचानना होगा मुश्किल