अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज किया गया और फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले। इसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 और सर सी. शंकरन नायर पर आधारित है, जो इस नरसंहार और ब्रिटिश हुकूमत के काले सच को दुनिया के सामने लेकर आए। दमदार कहानी के साथ मजबूत स्टारकास्ट वाली इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही। इसकी शुरुआती दिनों की कमाई को देखकर सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी कि ये फिल्म बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी। ऐसे में अब वो उम्मीद एक बार फिर से जगी है कि फिल्म कछुए की चाल से कमाई कर रही है और कमाई के एक आंकड़े मेंटेन कर रखा है, जिसके बाद अब ये भारत में 100 करोड़ के कलेक्शन की ओर आगे बढ़ रही है। फिल्म के दूसरे वीकेंड के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए बताते हैं इसने कितना बिजनेस कर लिया है।
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले वीकेंड के मुकाबले कम कलेक्शन किया है लेकिन जहां इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी थी वहीं, दूसरे वीकेंड भी इसकी कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो कमाल के हैं। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 19.35 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन 4.05 करोड़, 9वें दिन दूसरे शनिवार को 7.15 करोड़ और दसवें दिन यानी कि दूसरे रविवार को 8.15 करोड़ की कमाई की है। 10वें दिन की कमाई के बाद फिल्म का टोटल बिजनेस 65.45 करोड़ तक पहुंच गया है। धीमी रफ्तार से कमाई कर रही ‘केसरी 2’ के लिए कमाई के ये आंकड़े कमाल के हैं। जहां लग नहीं रहा था कि 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार करेगी वहीं, अब लग रहा है कि ये धीमी रफ्तार से ही 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री जल्द ही कर सकती है।
वहीं, अगर ‘केसरी 2’ की बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 5 करोड़, छठे दिन 3.6 करोड़ और सातवें दिन 3.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद ‘केसरी 2’ की पहले हफ्ते की कमाई 46.1 करोड़ हो गई थी। ऐसे में दूसरे वीकेंड पर इसका प्रदर्शन शानदार है। वहीं, देखना होगा कि अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में कैसा प्रदर्शन करती है और कछुए की चाल से कितनी कमाई करती है।
‘ग्राउंड जीरो’ का बुरा हाल
इसके अलावा अगर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने के लिए मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो कश्मीर की सच्ची घटना पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.9 करोड़ और तीसरे दिन 2.15 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 5.20 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, फिल्म की कमाई की इस रफ्तार के लिहाज से देखा जाए तो लग नहीं रहा है कि ये बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी। क्योंकि इसके सामने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और प्रतीक गांधी की ‘फुले’ है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन कितनी कमाई करता है।