विजयादशमी के मौके पर दिल्ली के करोलबाग के रानी झांसी रोड स्थित आम्बेडकर भवन में आप के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में एक कार्यक्रम हुआ। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कथित रूप से आप मंत्री ने बौध धम्म की दीक्षा तो ली ही साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने का शपथ भी ली। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर बवाल मच गया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू-देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर बर्खास्त करने की मांग की है। अब इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कसा तंज
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल चाचा आपकी अनुमति के बिना आपके मंत्री ने यह घटिया हरकत तो नहीं की होगी। यह भाषण ही आपका गुजरात के इलेक्शन में आपका राशन पानी बंद कर देगा। इस घटना पर बोलती बंद क्यों हो गयी है। इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल इस हिंदू नफरत का बचाव क्यों कर रहे हैं?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
फिल्ममेकर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मोहनिश नाम के यूजर ने लिखा कि जैसे तैसे करके भाजपा को छोड़ आप को वोट करने का मन बनाया था और फिर यें सब अब तो नोटा ही ठीक है। कमलेश नाम के यूजर ने लिखा कि इतना सुनने के बाद भी गुजरात में केजरीवाल विधानसभा चुनाव मैदान में उतर रहे है इन्हें तुरंत सबक सिखाना गुजरातियों की जिम्मेदारी है। एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल आप सुन रहे हैं या नहीं।
केजरीवाल के मिनिस्टर की सफाई
बीजेपी के लगाए गए हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोपों पर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई उन्य मुद्दा नहीं है, मुद्दा होता तो इस तरह की राजनीति ना करते। इस मामले को बेवजह ही तूल दिया जा रहा है। ये दीक्षा का कार्यक्रम हर साल होता है और बीजेपी के मंत्री भी इसमें शामिल होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बौद्ध दीक्षा में 22 प्रतिज्ञाएं दिलायी जाती हैं। ये इसी का हिस्सा है, इसमें किसी धर्म के खिलाफ नहीं बोला जाता।