सोनी टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हाल ही में हेमा मालिनी और फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी पहुंचे थे। दरअसल ये फिल्म शोले का री-यूनियन था, क्योंकि फिल्म को रिलीज हुए 46 साल पूरे हो चुके हैं। सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें हेमा मालिनी बताती हैं, ‘इस फिल्म को लेकर हमने बहुत मेहनत की थी। यही वजह थी कि फिल्म दो साल पहले ही पूरी हो गई थी। ये 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।’

हेमा आगे बताती हैं, ‘मैं राजकमल में शूटिंग कर रही थी। रमेश जी मुझसे मिलने के लिए आए। मैं ये जानने के लिए बहुत उत्सुक थी कि फिल्म का रिजल्ट क्या रहा। इन्होंने मुझे देखकर गर्दन हिला दी। मैं हैरान रह गई और इन्होंने कहा कि लोगों ने फिल्म को पसंद नहीं किया। मैं ये सुनकर हैरान रह गई।’

हेमा मालिनी को रोकते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘इसके बाद की कहानी मैं आपको बताता हूं। बहुत सारी वजहें थीं। एक वजह सामने आई कि विधवा महिला की दोबारा शादी करने वाली बात जो होती है वो बहुत भावुक कर देने वाली होती है। फिल्म में था कि मेरी मृत्यु हो जाती है और जया दोबारा विधवा बन जाती हैं। हमें लगा कि ये गड़बड़ हो गई है, हमें इसे ठीक करना चाहिए।’

अमिताभ बताते हैं, ‘तय हुआ कि हमें दोबारा जीवित कर दें। बैंग्लोर के हमारे डिस्ट्रीब्यूटर थे तो उन्होंने कहा कि आप आ जाइए हमें इस सीन की दोबारा शूटिंग कर लेंगे। शनिवार तक शूटिंग करेंगे और संडे तक थिएटर में डाल देंगे, सोमवार तक देखिए क्या नतीजा आता है। हम सभी लोग तैयार हो गए। रमेश जी थोड़ा आगे तक गए। इन्होंने मुढ़कर कहा कि सोमवार तक रुक जाते हैं फिर देखते हैं कि क्या होता है। सोमवार ऐसा आया कि इतिहास रच गया।’

इससे पहले भी एक प्रोमो सामने आया था। इसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी से पूछते हैं, ‘महिलाए अपने साथ क्लच बैग क्यों रखती हैं।’ इसके जवाब में हेमा ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘इस बैग में महिलाएं लिप्स्टिक, कंघी समेत अन्य मेकअप का सामान रखती हैं।’ अमिताभ ने पलटकर जवाब दिया था, ‘आप लोग घर से मेकअप लगाकर तो निकलती हैं तो फिर ये मेकअप का सामान रखने का क्या मतलब है?’ हेमा मालिनी कहती हैं, ‘बाहर टचअप भी तो करना होता है।’