KBC Season 15: अमिताभ बच्चन एक बार फिर से करोड़पति बनाने के लिए छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। इंडियन टेलीविजन के सबसे मशहूर गेम प्रोग्राम की वापसी होने जा रही है। सोनी एंटरटेनमेंट ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी है कि 29 अप्रैल से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। आप ये रजिस्ट्रेशन सोनी लिव एप के जरिए भी कर सकते हैं या फिर SMS के जरिए भी कर सकते हैं। 29 अप्रैल से हर रात 9 बजे एक सवाल सामने आएगा उसका जवाब आपको एसएमएस या फिर एप के जरिए देना होगा। सही जवाब देने वाले को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिलेगा।

आइए जानते हैं कि आप SMS और सोनी लिव एप के जरिए आप कैसे केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

How to Register for KBC 15 Using SonyLiv App सोनी लिव एप से कैसे करें केबीसी 15 के लिए रजिस्टर

Step 1: प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर सबसे पहले फोन पर SonyLiv ऐप डाउनलोड करें।

Step 2: फोन पर ऐप लॉन्च करें और केबीसी लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: आपकी स्क्रीन रजिस्ट्रेशन के लिए एक सवाल दिखाई देगा।

Step 4: सवाल का उत्तर दें।

Step 5: अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।

जब स्क्रीन पर ‘थैंक यू फॉर फिनिशिंग योर केबीसी रजिस्ट्रेशन’ दिखाई दे तो समझ जाइए आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

How to Register for KBC 15 via SMS: एसएमएस से जरिए कैसे करें केबीसी 15 में रजिस्टर

Step 1: अमिताभ बच्चन रात 9 बजे सोनी टीवी पर सवाल पूछेंगे, ये आप 29 अप्रैल से टीवी पर देख पाएंगे।

Step 2: जियो नंबर के अलावा आपके पास कोई नंबर है तो मैसेज भेजने के 3 रुपये लगेंगे।

Step 3: निर्धारित समय सीमा में सवाल का जवाब देकर भेज दें।

Step 4: एयरटेल, बीएसएनएल, VI, जियो के कस्टमर 509093 पर एसएमएस के करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

SMS format कुछ इस तरह से होगा: KBC, Option A, B, C or D, उम्र, जेंडर

जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें ऑनलाइन ऑडिशन देना होगा। यह ऑडिशन आप SonyLIV ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। यदि आप शॉर्टलिस्ट होते हैं तो केबीसी टीम पर्सनल इंटरव्यू के लिए संपर्क करेगी।

आप सोनी लिव की वेबसाइट http://www.sonyliv.com पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें, किसी भी माध्यम से केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है। अगर कोई आपसे केबीसी में एंट्री के लिए फीस मांगता है तो वो फ्रॉड है।