‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है। इस सबसे बड़े क्विज शो का हर एपिसोड काफी दिलचस्प लग रहा है। इस शो में सामान्य ज्ञान से लेकर अमिताभ बच्चन के जीवन और करियर के कई किस्से काफी कुछ जानने को मिलता है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हालिया एपिसोड में अपनी लाइफ के बारे में मजेदार खुलासे किए हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में सौरभ सेनगुप्ता हॉट सीट पर बैठे ते। सेनगुप्ता ने अमिताभ बच्चन से अंधविश्वास पर उनकी राय पूछी। उन्होंने बिग बी के साथ अपनी कहानी साझा की और कहा कि वह अंधविश्वासों में दृढ़ विश्वास रखते हैं और कोशिश करते हैं कि अपने घर से निकलने से पहले विशेष व्यक्ति का चेहरा न देखें। कंटेस्टेंट ने बिग बी से आगे पूछा कि क्या वह इस तरह के अंधविश्वास का पालन करते हैं। उन्हें जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं कि वह अंधविश्वास में विश्वास नहीं करते लेकिन उनका ड्राइवर करता है। वह दर्शकों को ऐसे अंधविश्वास पर विश्वास न करने की सलाह भी देते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा,”मैं इनपर विश्वास नहीं करता, लेकिन जो आदमी मेरी कार चलाता है वो इन बातों में बहुत विश्वास करता है। वह कार घुमा लेता है बिना किसी कारण के। मैं उसे पूछता हूं तुमने कार क्यों घुमा दी बिना किसी वजह के, तो वह कहता है कि काली बिल्ली हमारा रास्ता काट गई थी। ये सब बातें लोगों का जीवन बर्बाद कर रही हैं, इनपर विश्वास नहीं करना चाहिए।”
इस एपिसोड में सौरभ सेनगुप्ता ने 3,20,000 रुपये जीते। ये एपिसोड यहीं खत्म हो गया और सेनगुप्ता अगले हफ्ते के रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए। सेनगुप्ता का सपना है कि शो में जीते गए पैसों से वह अपना एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को वेनिस ले जाना चाहते हैं।
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है, सौरभ सेनगुप्ता सफलतापूर्वक 3,20,000 रुपये जीतते हैं और अगले सप्ताह के लिए रोलओवर प्रतियोगी बन जाते हैं। उन्होंने अपना रेस्तरां खोलने और पुरस्कार राशि के साथ अपनी प्रेमिका को गोंडोला की सवारी के लिए वेनिस ले जाने के अपने सपने के बारे में भी बताया।