दर्शकों का फेवरेट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ फिर से लौट आया है और इस बार शानदार शुक्रवार में केबीसी के स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने खास मेहमान बैठे दिखाई देंगे। हॉट सीट पर क्रिकेट के महारथी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली विरेंद्र सहवाग के साथ नजर आएंगे। इस बीच दोनों अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ गेम खेलते दिखेंगे।

इस दौरान अमिताभ बच्चन संग मिल कर विरेंद्र सहवाग और गांगुली दोनों ही खूब मस्ती करते भी नजर आएंगे। केबीसी का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की अब तक की सबसे बड़ी अदला बदली होती दिख रही है।

दरअसल, केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन दिखाई दिए हॉटसीट पर और सवाल दागते नजर आए सौरव गांगुली। अमिताभ बच्चन इस दौरान सौरव गांगुली को ‘दादा’ कहकर पुकारते हैं और कहते हैं थोड़ा रहम कीजिए। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन इस बात को भी स्वीकारते हैं कि हॉटसीट पर बैठे शख्स की हालत वाकई खराब हो जाती है।

अमिताभ बच्चन की सीट पर पहुंचते ही सौरव गांगुली बिग बी से सवाल पूछने के लिए तैयार हो जाते हैं। सौरव गांगुली कहते हैं-‘देवियों और सज्जनों मेरे सामने बैठे हुए हैं अमिताभ बच्चन, नाम तो आपने सुना ही होगा। आपकी हेल्पलाइन है ये विरेंद्र सहवाग।’

अमिताभ बच्चन विरेंद्र सहवाग को देख कर बोलते हैं, ‘विरेंद्र जी बता दीजिएगा मुझे।’ तभी सौरव गांगुली कहते हैं- ‘इसके ऊपर विश्वास मत करिएगा।’ ऐसे में अमिताभ बच्चन सौरव गांगुली से कहने लगते हैं- ‘दादा रहम कीजिएगा हमपर।’

इस दौरान एक के बाद एक सौरव गांगुली सवाल करने लगते हैं। तभी अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘अब यहां आकर पता चल रहा है कि इस पर आकर जो बैठता है उसकी क्या हालत होती है?’

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान गांगुली से एक सवाल पूछा कि हमने सुना है कि आप लोगों को बहुत वेट करवाते हैं! ऐसे में गांगुली को कुछ याद नहीं आता, वही अमिताभ बच्चन सहवाग को देखने लगते और मुस्कुराते हैं। वहीं सहवाग भी हंसते हैं और याद दिलाते हैं- दादा ये वो बात कर रहे हैं जब आपने 2001 में स्टीव को वेट कराया था।

जवाब में गांगुली कहते हैं- सच बताऊं सर, ब्लेजर नहीं मिल रहा था। टीम का जो मीडिया मैनेजर है वो बोला टॉस का टाइम हो गया आपको तैयार होकर जाना है, तो मैं जाने लगा, फिर मुझे पीछे से आवाज लगाई कि आपका ब्लेजर कहां है? नहीं मिला तो किसी और का लेकर चले गए, तब तक स्टीव बीच में खड़ा था। देखा तो वो गुस्सा होने लगा। पर हम वो मैच जीत गए।’