KBC 11, 10 September 2019 Episode: मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सोमवार (9 सितंबर) को फिर एक शख्स एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंचा। खेल के इतर होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों ने एपिसोड को और रोचक बना दिया। अमिताभ के सामने हॉट सीट पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आए हिमांशु धूरिया थे। पेशे से ट्रेनी पायलट हिमांशु ने कई सवालों के बेबाक जवाब दिए, इसी बीच बिग बी ने उनकी लव लाइफ को लेकर भी सवाल पूछे। हालांकि, हिमांशु एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए।
पहले ही सवाल ली लाइफलाइन, बिग बी हैरानः मौजूदा हफ्ते में केबीसी के पहले ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ विनर बने हिमांशु के बारे में एक रोचक बात यह भी है कि वे कमर्शियल पायलट बनने जा रहे हैं लेकिन ऊंचाई से उन्हें डर लगता है। हॉट सीट पर पहुंचने से पहले ही ही उन्होंने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज जवाब (महज 2.42 सेकंड) में दे दिया था। हालांकि पहले ही सवाल में लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद वे धड़ाधड़ जवाब देते गए और एक करोड़ तक पहुंच गए। अभी भी वे हॉट सीट पर बने हुए हैं।
‘नानी सब जानती हैं, करती हैं सपोर्ट’: बिग बी ने जब उनसे लव लाइफ के बारे में पहुंचा तो हिमांशु ने कहा कि उनकी नानी सब जानती हैं और उन्हें सपोर्ट भी करती हैं। बता दें कि हिमांशु की नानी भी उनके साथ सेट पर ऑडियंस में मौजूद थीं। बिग बी ने लव लाइफ से जुड़े सवालों में उनकी जमकर खिंचाई की। इसी बीच खेल में भी बिग-बी ने उनसे प्रेम कहानी से जुड़ा सवाल पूछ डाला। उन्होंने पूछा, ‘सोहनी-महिवाल में सोहनी ने अपने प्रेमी महिवाल से मिलने के लिए कौन-सी नदी पार की थी?’
Madhya Pradesh Rains, Weather Forecast Today Live Updates: भारी बारिश से
केबीसी का इन दिनों 11वां सीजन चल रहा है। यह शो अपनी शुरुआत से ही खासा लोकप्रिय रहा है। खेल के नियमों में भी कई बार बदलाव हुआ लेकिन लंबे समय से अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में खासे पसंद किए जा रहे हैं। उनका अंदाज और उनकी हिंदी लोगों को खासी पसंद आती है।