अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) को होस्ट कर रहे हैं। वो इस शो को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। बिग बी खुद से या फिर किसी फिल्म से जुड़े किस्से को दर्शकों के साथ शेयर करते रहते हैं और खूब हेडलाइन्स भी बटोरते हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से पुराना किस्सा शेयर किया है। ये किस्सा उनकी फिल्म ‘कभी कभी’ से जुड़ा है। बिग बी ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपने कपड़े खुद पहने थे और आज तक उन्हें वापस नहीं मिले हैं। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में…

दरअसल, ‘केबीसी 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर लखनऊ के रहने वाले प्रशांत त्रिपाठी बैठे। उनके साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने ‘दीवार’ और ‘कभी कभी’ से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने इसमें काम करने का मजेदार वाकया सुनाया। वो इस किस्से की चर्चा तब करते हैं जब अमिताभ बच्चन ने प्रशांत से 10 हजार के सवाल के लिए ‘कभी कभी’ से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इस सवाल के बाद ही बिग बी इस मूवी से जुड़ा किस्सा बताते हैं।

इस बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो दो दिन के अंदर दो अलग प्रोजेक्ट्स (दीवार और कभी कभी) में साथ काम कर रहे थे। उन्हें एक और ‘दीवार’ में धुआंधार एक्शन करना था और दूसरी और ‘कभी कभी’ में पूरी तरह से रोमांस करना था। ये एक म्यूजिक बेस्ड फिल्म थी। अमिताभ ने बताया कि डायरेक्टर यश चोपड़ा को इस बात की चिंता थी कि क्या बिग बी इन दो अलग किरदारों को एक साथ हैंडल कर पाएंगे? अमिताभ ने मूवी को लेकर कहा कि इस फिल्म में उन्होंने जितने भी कपड़े पहने थे वो उनके खुद के थे।

अमिताभ बच्चन बोले- ‘बड़ा अजीब सा लगा’

अमिताभ बच्चन ने इस किस्से को लेकर बताया कि वो एक साथ दो फिल्मों ‘दीवार’ और ‘कभी कभी’ की शूटिंग कर रहे थे। बिग बी कहते हैं कि एक फिल्म में खूब लड़ाई-झगड़ा सब था। लेकिन, दूसरी ओर रोमांस से भरपूर फिल्म थी। कश्मीर ‘कभी कभी’ की शूटिंग के लिए जाना था। उसमें रोमांटिक, फूल-पौधे, हवा, ठंडक, पहाड़… एक्शन के बाद एक्टर को ये सब काफी अजीब लगा था। बिग बी ने यश चोपड़ा से कहा कि ये सब बड़ा अजीब है तो इस पर फिल्म मेकर ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा।

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि उन्होंने मेकर्स से अपने कपड़ों के बारे में पूछा और कहा कि कुछ आया नहीं जबकि दो दिन के अंदर जाना था तो मेकरस ने कहा कि घर से पहनकर आ जाएं तो भी हो। सब बढ़िया है। बिग बी बताते हैं कि उस फिल्म में दर्शकों ने जो भी कपड़े देखे हैं वो सारे उनके ही थे। अमिताभ ने ये भी कहा कि वो कपड़े उन्हें आज तक वापस नहीं मिले।

1976 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘कभी कभी’

गौरतलब है कि ‘कभी कभी’ साल 1976 में रिलीज की गई थी। इसे यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस किया गया था। फिल्म में अमिताभ के साथ राखी गुलजार, वहीदा रहमान, शशि कपूर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर जैसे स्टार्स थे। ये उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही।

अमिताभ बच्चन से जुड़ा ये किस्सा तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनके बारे में ये भी पढ़ सकते हैं कि एक वक्त था जब उन्हें बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। गालियां और धमकियां मिलती थी। इस बीच यश चोपड़ा ने उनकी मदद की थी।