सोनी टीवी का पसंदीदा रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepat 14) लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। ऐसा हो भी क्यों ना ये शो लोगों का मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने के साथ ही अब तक इसने न जाने कितने लोगों को मालामाल बनाया है। इस शो में प्रतिभागियों के साथ गेम खेलने के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनसे दिलचस्प बातें भी शेयर करते नजर आते हैं।

अब शो में सीनियर्स के बाद जूनियर्स कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन उनके साथ भी इंजॉय कर रहे हैं वहीं अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केबीसी (KBC 14) का सीजन 14 जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस बात की जानकारी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी है।

बंद होने जा रहा है केबीसी 14 का सफर

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना ब्लॉग शेयर करते हुए लिखा कि ‘ केबीसी में दिन अब खत्म हो रहे हैं। कास्ट और क्रू को भी इसकी कमी खलेगी। लेकिन उम्मीद है कि हम सब फिर से साथ होंगे,जल्द ही। शो पर अलग-अलग नामी हस्ति आती है और समाज में अपने योगदान के बारे में बताकर सबको प्रेरित करती है। ऐसे लोगों से बातचीत करना और उनके कुछ बहुत ही शैक्षिक विचारों को सीखना एक सम्मान की बात रही है। जाना थोड़ा अजीब लगता है। शो खत्म होने पर कुछ खोने की भावना महसूस हो रही है।’ बिग बी  की इस पोस्ट से साफ है कि वे केबीसी सीजन 14 खत्म होने से नाखुश हैं। इसे लेकर इमोशनल भी हो रहे हैं।

साल 2000 में शुरू हुआ था शो

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरूआत साल 2000 में हुई थी। हालांकि शो का सिर्फ तीसरा सीजन सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके बाद से अभी तक के सारे सीजन को बिग बी ही होस्ट करते आ रहे हैं। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए। जल्द ही वह प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे।