बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में कई बातें शेयर की हैं। परेश रावल ने बिग बी के बेहतरीन काम और एक्टिंग स्किल के अलावा उनके स्वभाव को भी सराहा। 90 के दशक के दौरान अमिताभ बच्चन एक बुरे दौर से गुजरे हैं, उस वक्त को याद करते हुए रावल ने कहा कि बच्चन ने उस स्थिति को भी गरिमा के साथ संभाला।
निलेश मिश्रा के साथ बातचीत में परेश रावल ने कहा कि क्या किसी ने सोचा था,“अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा हो सकता है? वह क्या थे और क्या बन गए… वह एक उत्कृष्ट उदाहरण है। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, खासकर गरिमा के बारे में।”
क्या इंसान हैं अमिताभ बच्चन
आगे रावल ने कहा,“मुझे याद है एक बार मैंने उनसे पूछा था। मैंने उनसे पूछा कि जब चीजें बहुत मुश्किल हो जाती हैं तो क्या वह अपने परिवार पर विश्वास करते हैं। और उसने कहा, ‘क्यों? उन्हें अपना जीवन जीने दो। देखो, उनपर लोगों का इतना पैसा बकाया था, लेकिन उन्होंने कभी किसी को बुरा नहीं कहा। एक बार नहीं। वह कानून का सहारा ले सकते थे, छूट प्राप्त कर सकते थे, लेकिन उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को वापस भुगतान करना चुना। ये उनके संस्कार हैं। आखिर वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। क्या इंसान हैं।”
पैसों की तंगी से जूझ रहे थे बच्चन
बच्चन ने अपने जीवन पैसों की तंगी झेली है। 90 के दशक में उनकी ABCL कंपनी के साथ काफी कठिनाईयों का सामना किया था। 2000 के दशक की शुरुआत में अमिताभ बच्चन के अच्छे दिन लौटने लगे और वो धीरे-धीरे पैसों की तंगी से उभरने लगे। फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन ने टीवी के बड़े क्विज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट करना शुरू किया और उनकी किस्मत बदलने लगी।
अमिताभ बच्चन अपने उस बुरे वक्त के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था,“ एक वक्त ऐसा भी था जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे, वही बुरे वक्त में आकर मुझे गालियां देने लगे। जब आप ऐसी समस्या में होते हैं तो आपको रात को नींद नहीं आती है। ऐसी ही एक रात को मैंने खुद से पूछा ‘मैं कौन हूं’ और मुझे एहसास हुआ कि मैं यहां एक्टिंग करने आया हूं और मुझे उसी पर टिके रहना चाहिए।”