बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का हर सीजन काफी पसंद किया जाता है। इस शो में प्रतिभागियों के साथ गेम खेलने के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनसे दिलचस्प बातें भी शेयर करते नजर आते हैं। वहीं इन दिनों केबीसी जूनियर्स काफी चर्चा में बना हुआ है।

जूनियर स्पेशल एपिसोड में कई बच्चों के ज्ञान का स्तर देखकर खुद बिग बी हैरान रह जाते हैं। इस बार एक चौंकाने वाला मामला केबीसी के मंच पर देखा गया। बता दें कि केबीसी के गेम में लाइफ लाइन का काफी ज्यादा अहम रोल होता है और गेम खेल रहे कंटेस्टेंट को भी लाइफ लाइन पर पूरा भरोसा होता है। लेकिन अमिताभ बच्चन के शो पर पहली बार कोई कंटेस्टेंट एक लाइफ लाइन की वजह से जीती हुई रकम हार गया।

एक्सपर्ट की राय लेना कंटेस्टेंट को पड़ा भारी

दरअसल अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बेंगलुरु के दिवित भार्गव आए। उन्होंने शानदार तरीके से खेला। एपिसोड के दौरान दिवित ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती भरी बातचीत भी की। वह एक के बाद सवालों के सही जवाब देकर 6,40,000 के प्रश्न पर पहुंचे। प्रश्न का उत्तर देते समय थोड़े कंफ्यूज हो गये। उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन ‘आस्क द एक्सपर्ट’ का उपयोग करने का फैसला लेते हैं और एक्सपर्ट के तौर पर श्री सृजन पाल सिंह मौजूद थे।

उन्होंने दिवंगत डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के सलाहकार के रूप में कार्य किया है और वो एक प्रसिद्ध व्याख्याता, वैज्ञानिक और लेखक भी हैं। भार्गव को उम्मीद थी कि वो एक्सपर्ट की मदद से 6 लाख रुपये जीत जाएंगे। पर उनकी उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब सृजन पाल सिंह का बताया हुआ जवाब गलत निकला। इसके बाद भार्गव शो से सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर ले जा सके।

W क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब

बता दें कि अमिताभ बच्चन दिवित भार्गव से 6 लाख 40 हजार के लिए सवाल करते हैं कि किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है? इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट को अच्छे से नहीं पता था। उन्होंने कहा ऑप्शन डी ले सकते हैं,ऑप्शन डी था फिजिक्स। सही उत्तर विकल्प (बी) शांति था। इसके बाद दिवित गेम हार जाते हैं और रुल के मुताबिक उनका स्कोर अब कम हो जाता है। यह एपिसोड वाकई काफी सरप्राइजिंग रहा। यहां तक कि शो खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन ने ये कहा भी कि उन्होंने पहली बार देखा है, जब किसी एक्सपर्ट ने गलत जवाब दिया है।