करण जौहर का चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते नए एपिसोड में कई बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं। जिनके साथ करण जौहर ढेर सारी मस्ती करते हैं। सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे करते हैं जिनके बारे में सुनकर हर कोई चौंक जाता है।
करण के शो के दसवें एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जिसमें तीनों करण के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
कटरीना ने सुहागरात को लेकर कही ऐसी बात
प्रोमो की शुरुआत में तीनों स्टार इधर से उधर घूमते नजर आ रहे हैं। ईशान और सिद्धांत एक जगह बैठ जाते हैं तो करण पूछते हैं क्या आप सेटल हो गए। इसके जवाब में ईशान कहते हैं कि हम कहीं भी जा सकते हैं। इसके बाद करण ने कहा कि आलिया भट्ट ने इसी शो में कहा कि शादी के बाद सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती, क्योंकि कपल्स बुरी तरह थक जाते हैं।
इसके जवाब में कटरीना कहती हैं कि हमेशा सुहागरात होना ही जरूरी नहीं है, यह ‘सुहाग दिन’ भी हो सकता है। एक्ट्रेस की यह बात सुनकर करण जौहर, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी चौंक जाते हैं।
ईशान खट्टर ने बताई सिंगल होने की वजह
आगे करण ने सिद्धांत से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछते हैं, जिस पर सिद्धांत कहते हैं मैं बहुत सिंगल। मैं इतना सिंगल हूं कि मेरे साथ रहते हुए ईशान सिंगल हो गया है। करण जौहर ईशान से पूछते हैं कि इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी बैचलर कौन है? इस पर ईशान कहते हैं कि केजो (करण जौहर)। करण कहते हैं कि मुझे कोई उस नजर से देखता नहीं है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कटरीना
बता दें कि कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाले हैं। ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘जी ले जरा’ भी हैं। ‘जी ले जरा’ में वह प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।