कैटरीना-विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की शुरुआत 25 दिसंबर से हो गई। हालांकि इसकी शुरुआत इसी साल 15 अप्रैल से की जाने वाली थी, मगर कोरोना की दूसरी लहर और फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ के संक्रमण की खबरों के बाद फिल्म रोक दी गई थी। 25 दिसंबर को आखिरकार यह सेट पर चली गई। फिल्म टिप्स कंपनी और मैचबाक्स पिक्चर्स प्रा. लि. मिलकर बना रहे हैं। इसके एक महीने की शूटिंग पहले दक्षिण मुंबई में की जाएगी, उसके बाद पुणे में। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। तब्बू, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘आंधियां’ (2018) राघवन की पिछली रिलीज फिल्म थी।
अभिनेता तुषार कपूर ‘बैचलर डैड’के साथ बने लेखक
बीस साल से फिल्मों में अभिनय कर रहे तुषार कपूर लेखक बन गए हैं। तुषार ने किसी फिल्म नहीं बल्कि एक किताब का लेखन किया है। बीते दिनों उन्होंने अपने लेखक बनने की घोषणा और किताब का विमोचन एक साथ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता बनने की यात्रा पर ‘बैचलर डैड’ नामक किताब लिखी है। यह किताब एकल पिता बनने के उनके अनुभवों पर आधारित है। तुषार आइवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइलेशन) तकनीक से एकल पिता बने हैं। 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य के पिता बने तुषार कपूर की किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है।
टाइगर श्राफ ने की अपनी फिल्म‘गणपत’ के रिलीज की घोषणा
यह क्रिसमस विश्वकप की पृष्ठभूमि पर बनी ‘83’ के नाम रहा और अगला क्रिसमस टाइगर श्राफ ने अपनी फिल्म ‘गणपत’ के लिए बुक कर लिया है। उनकी ‘गणपत’ 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी। उन्होंने अभी से घोषणा कर दी है। ‘गणपत’ का टाइगर के प्रशंसकों को इंतजार इसलिए है कि इस फिल्म में जबरदस्त स्टंट सीन देखने को मिलेंगे। टाइगर एक्शन फिल्मों में वही जगह ले चुके हैं, जो कभी सनी देओल की थी। उनकी एक्शन फिल्मों का दर्शकों में क्रेज है। ‘गणपत’ में उन्होंने हालीवुड के एक्शन डाइरेक्टरों की देखरेख में स्टंट सीन किए हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर ने 23 दिसंबर, 2022 को ‘गणपत’ के रिलीज की घोषणा की है। निर्देशक विकास बहल की यह पहली फिल्म है। ‘हीरो नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’ जैसी फिल्में बनाने वाले वासु भगनानी फिल्म के निर्माता हैं।