सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग रिलीज फिल्म कटहल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी के साथ वह शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह किंग खान के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आएंगी। बैसे तो इस साल सान्या मल्होत्रा के पास एक के बाद एक कई दिलचस्प फिल्में हैं। इनमें विक्की कौशल के साथ ‘सैम बहादुर’ और मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी रीमेक भी है।

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सान्या ने जब बताया कि जब वह फिल्में चुनती हैं तो उनकी राजनीति क्या होती है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे जवान फिल्म में करने का सपना सच हुआ।

सान्या का कहा कि उन्होंने पगलैट (2021) के लिए मिले प्यार के बाद फिल्म की एक-लाइन को सुनने के बाद कटहल को स्वीकार किया था, जिसे कटहल निर्माता ने बनाया था। सान्या कहती हैं कि ”यह पगलैट के ठीक बाद हुआ। मुझे गुनीत (मोंगा) का फोन आया और उसने कहा कि ‘मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और यह बहुत दिलचस्प है। मैं चाहती हूं कि आप इसकी एक पंक्ति सुनें। यशो (कटहल निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा) तब भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। उन्होंने मुझे सबसे पहले कॉल किया और मुझे वन-लाइनर दिया। पगलैट के दौरान सिख्या, बालाजी और नेटफ्लिक्स के साथ मेरा जुड़ाव इतना सफल रहा कि मैं कटहल को ना नहीं कह सकी। मुझे लगता है कि मैं जब भी कोई फिल्म करती हूं तो मेरी राजनीति सबसे आगे रहती है। इसलिए, कभी-कभी मैं ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे और इसे देखने वाले अन्य लोगों को प्रेरित करें।”

कटहल के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा कि ”यह एक सामाजिक व्यंग्य फिल्म है, सान्या कहती हैं कि इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस है और इसमें एक बहुत ही मजबूत सामाजिक संदेश है। इस फिल्म की कहानी ने मेरे दिल को छुआ है। इसलिए मैं कभी भी इस तरह की फिल्म के लिए ना नहीं कह सकती थी। यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।”

सान्या ने आमिर खान की फिल्म दंगल के साथ एक प्रभावशाली शुरुआत की थी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और भावनाओं से प्रेरित किया था। इसके बाद वह पटाखा, बधाई हो और फोटोग्राफ जैसी फिल्मों में नजर आईं। सान्या ने आगे कहा कि ”मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे दंगल के बाद कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे संस्कार भी हैं जो सबसे आगे आते हैं इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि यशोवर्धन जैसे लेखक महिमा जैसे किरदार लिख रहे हैं और मैं इस बदलाव का हिस्सा हूं जहां हम पर्दे पर महिलाओं को शानदार ढंग से चित्रित करने में सक्षम हैं। मैं पर्दे पर महिलाओं को सही तरीके से पेश करने की जिम्मेदारी लेती हूं।”

एक्ट्रसे ने कहा कि ”ग्लैमरस भूमिकाएं भी अच्छी होती हैं, और मैं एक कमर्शियल पॉटबॉयलर का हिस्सा बनना पसंद करूंगी क्योंकि एक अभिनेता के रूप में मैं सब कुछ आज़माना चाहूंगी। मैं खुद को कभी भी एक बॉक्स में नहीं रखूंगा और ऐसा ही रहूंगा, यह मेरा कंफर्ट जॉन है। एक बार जब मैं ऐसा करना शुरू कर देती हूं, तो मैं सीखना बंद कर देती हूं।”

सान्या ने पिछले साल जवान की शूटिंग पूरी की थी। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और अन्य के साथ एटली के निर्देशन के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए, सान्या ने बताया कि ”मैं उत्साहित हूं क्योंकि मैं आखिरकार इसके बारे में बात कर सकती हूं। इससे पहले हर बार जब मुझसे पूछा जाता था कि मैं जवान का हिस्सा हूं या नहीं, तो मैं कुछ अजीबोगरीब जवाब देती थी। मैं हमेशा एक दिन शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना देखती थी, इसलिए यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं खुद को उनके आसपास देखने का इंतजार नहीं कर सकती… यह एक ड्रीम रोल है, एक ड्रीम फिल्म है। बस उसके आस-पास रहने से मुझे वास्तव में खुशी मिलती है।”