बीते दिन देशभर में महिलाओं ने अपने पति के लिए निर्जला करवा चौथ (Karwa chauth 2023) का व्रत किया। इस मौके पर बॉलीवुड, टीवी और साउथ इंडस्ट्री में भी शानदार धूम देखने के लिए मिली है वहीं, इस कड़ी में भोजपुरी सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। वो करवा चौथ ही नहीं हर त्यौहार को परिवार के साथ शानदार तरीके से मनाते हैं। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन ने भी तस्वीरें वाइफ के साथ शेयर की है। इसके साथ ही मोनालिसा (Monalisa) और निधि झा (Nidhi jha) ने इस खास मौके पर अपने-अपने हसबैंड को काफी मिस किया। उन्हें इस बार अकेले ही करवा चौथ मनाना पड़ा है। चलिए बताते हैं कि भोजपुरी में किस सेलेब ने कैसे इस त्यौहार को मनाया है।
मनोज तिवारी-सुरभि तिवारी
मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी वाइफ सुरभि तिवारी के साथ करवा चौथ मनाया है। एक्टर की वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि भोजपुरी स्टार पानी पिलाकर उनका व्रत खोलते हुए नजर आ रहे हैं।
रवि किशन-प्रीति
रवि किशन ने करवा चौथ के मौके पर वाइफ प्रीति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उन्हें पाठ सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर को इसमें पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खोलते हुए भी देखा जा सकता है।
निधि झा-यश कुमार
करवा चौथ के मौके पर निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अकेले ही करवा चौथ मनाते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही पति को मिस किया है। इस खास मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस को हसबैंड की काफी कमी खली है।
मनोलिसा ने पति के बिना मनाया करवा चौथ
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी पति विक्रांत सिंह के बिना ही करवा चौथ मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपना व्रत खोला। इस दौरान रेड साड़ी में एक्ट्रेस काफी जंच रही थीं।