पिंकविला स्टाइल आइकन अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे पहुंचे। सारा अलीखान, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर समेत कई सितारों ने इस इवेंट में चार चांद लगाए।

टीवी एक्टर्स और बिगबॉय विनर तेजस्वी प्रकाश भी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ इस अवॉर्ड नाइट में पहुंची। दोनों की साथ में तस्वीरें शोसल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ऑकवर्ड मोमेंट का शिकार हुईं सारा: सारा ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने वरुण के हाथों में हाथ डालकर फोटो भी क्लिक करवाई। लेकिन अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन को देख वो झेंप गईं। हालांकि दोनों ने साथ में पोज दिए और एक दूसरे हग भी किया, लेकिन इस दौरान दोनों ही काफी असहज महसूस करते दिखे।

वायरल भयानी ने सारा और कार्तिक का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसपर उनके फैंस ने कमेंट किया है। फैंस लिख रहे हैं कि ये सारा और कार्तिक के लिए ऑकवर्ड मोमेंट हो गया। किसी ने लिखा सारा को कंफर्टेबल महसूस नहीं हो रहा है। बता दें कि कार्तिक ने इवेंट में सुपर स्टाइलिश एक्टर (मेल) का अवॉर्ड जीता, जबकि सारा ने सुपर स्टाइलिश यूथ आइडल (फीमेल) का अवॉर्ड जीता।

रणवीर ने अनिल कपूर संग लगाए ठुमके: वहीं रणवीर सिंह इस अवॉर्ड नाइट में दीपिका पादुकोण के बिना पहुंचे थे। लेकिन यहां उन्होंने अनिल कपूर के साथ धमाल मचाया। दोनों ने स्टेज पर जुग-जुग जियो के नांच पंजाबन नांच पर खूब डांस किया।

ब्लैक गाउन में जाह्नवी ने बिखेरे जलवे: इस अवॉर्ड नाइट में सबकी निगाहें जाह्नवी पर टिक गईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक लॉन्ग गाउन पहना था। जो नेक और वेस्ट से काफी बोल्ड लुक दे रहा था। इस ड्रेस के साथ जाह्ववी ने डायमंट नेकलेस पहना हुआ था।

करण कुंद्रा के हाथों में हाथ डाले नजर आईं तेजस्वी प्रकाश: टीवी की ये क्यूट जोड़ी सभी की फेवरेट है। हमेशा की तरह इस अवॉर्ड फंक्शन में भी करण कुंद्रा अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट करते नजर आए। करण तेजस्वी का हाथ पकड़ कर वेन्यू में एंट्री लेते दिखे।