बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के पॉपुलर सितारे हैं। एक्टर ने काफी कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया।

अब हाल ही में कार्तिक बीती रात 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यहां कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की फैन स्क्रीनिंग हुई ।

इंडियन फिल्म्स के बेहतरीन टैलेंट का जश्न मनाने के लिए पहचाने जाने वाले इस इवेंट में कार्तिक आर्यन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बात की। इस दौरान उनकी एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन ने दिया शादी के प्रपोजल का जवाब

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फैन एक्टर से कहती हैं कि ‘मैं जानती हूं मुझे दोबारा कभी यह सवाल पूछने का मौका नहीं मिलेगा…लेकिन क्या आप मुझसे शादी करोगे?’ महिला के इस प्रपोजल से पहले कार्तिक उसकी बातों को बहुत ध्यान से सुन रहे होते हैं, लेकिन जैसे ही लड़की शादी के लिए प्रपोज करती है।

एक्टर शरमा जाते हैं और उनके चेहरे पर हंसी आ जाती है। और फिर कार्तिक जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘एक यहां प्रेम कहानी पूछ रहा है, एक ने शादी का प्रपोजल दे दिया, हो क्या रहा है? यहां मुझे अपना स्वयंवर लग रहा है’। इसके बाद कार्तिक उस फैन को गले लगाते हुए नजर आए। कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “और यहां मेरी बोलती बंद हो गई, मम्मी से पूछ कर बताता हूं।”

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

बता दें कि 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सत्यप्रेम की कथा’ को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में थीं। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘चंदू चैम्पियन’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘भूल भुलैया 3’ में भी दिखाई देंगे।