बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्में सुपरहिट हो रही हैं और जल्द ही वो फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर की करण जौहर ने तारीफ की तो कार्तिक ने उन्हें थैंक्यू भी बोला, लेकिन ये न्यूज इसलिए बनी क्योंकि कार्तिक और करण में उस वक्त सब ठीक नहीं था जब खबर आई कि कार्तिक को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया गया है और नए लीड एक्टर की तलाश की जा रही है। खबरों के मुताबिक करण जौहर ने कार्तिक को इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि वो फीस ज्यादा मांग रहे थे, वहीं इस बारे में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया तो उन्होंने पहली बार इसका जवाब दिया है।

‘आप की अदालत’ में कार्तिक आर्यन

इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि उन्हें ‘दोस्ताना 2’ से क्यों बाहर कर दिया गया तो कार्तिक ने कहा- ‘क्यों निकाल दिया? ऐसा कभी-कभी हो जाता है। मैंने आजतक इस बारे में बात भी नहीं की है। मैं उस चीज में बिलीव करता हूं जो मम्मी ने सिखाया है, और हमारे संस्कार भी रहे हैं कि जिसमें बड़े और छोटों के बीच में कुछ तकरार हो जाती है तो छोटे कुछ बोलते नहीं हैं। तो मैं उसी चीज को फॉलो करता हूं तो मैंने कभी कुछ बोला नहीं है ना बोलना चाहूंगा।”

क्या कार्तिक आर्यन ने पैसों के लिए छोड़ी थी ‘दोस्ताना 2’?

जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि करण जौहर ने कहा था कि जिसे एक फिल्म के सवा लाख मिलते थे उसने मुझसे 20 करोड़ मांग लिए, पैसे नहीं दिए तो फिल्म छोड़ दी। इस पर कार्तिक ने कहा- ”ऐसा बोला था उन्होंने? ये किसी के बोलने वाली न्यूज नहीं होती है, कई बार ऐसा होता है कि चाइनीज व्हिस्पर होते हैं, कुछ-कुछ बनकर कई बार कुछ-कुछ कहानियां बाहर आती रहती हैं। किसी के कोट्स नहीं होते वो कभी भी, सोर्स स्टोरी करके ऐसा आ जाता है, एक क्वेश्चन मार्क्स डालकर। ऐसे लोगों को विश्वास होता है। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ नहीं कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी। मैं बहुत ग्रीडी हूं लेकिन मैं स्क्रिप्ट के लिए ग्रीडी हूं पैसों के लिए ग्रीडी नहीं हूं।”

क्या कार्तिक को नहीं पसंद आई थी ‘दोस्ताना 2’ की स्क्रिप्ट?

कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ी? तो कार्तिक ने कहा- ”पैंडमिक आ गया था उस बीच, डेढ़ साल का ब्रेक आ गया था, उस स्क्रिप्ट में ऑलरेडी कुछ चेंजेस होने थे, जो नहीं हो पा रहे थे। किसी वजह से नहीं शुरुआत से ही ऐसी चीजें थीं।”

शहजादा के ट्रेलर को करण जौहर के लाइक और शेयर करने पर कार्तिक ने कहा कि हां उन्होंने तारीफ की थी मैंने भी उन्हें थैंक्यू बोला। वो बहुत वोकल रहे हैं उनको जो पसंद आता है वो बोलते हैं। मैं खुश हूं कि उनको मेरा काम अच्छा लगा। प्रोड्यूसर्स को बस मेरा काम अच्छा लगता रहे तो फिर मेरी चांदी ही चांदी है।

कार्तिक आर्यन ने दी थी ‘शहजादा’ से वॉकआउट की धमकी?

वहीं दूसरी तरफ खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन ने ‘शहजादा’ के प्रोड्यूसर्स को धमकी दी थी। खबर थी कि कार्तिक ने फिल्म से वॉकआउट करने की धमकी दी थी। कार्तिक ने कहा कि उस फिल्म में पैसों की क्राइसिस थी और मैंने अपनी फीस लेट गो कर दी। लेकिन खबर उल्टी आई कि मैंने वॉकआउट की धमकी दी थी।

10 फरवरी को रिलीज होगी ‘शहजादा’

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, सचिन खेडेकर और शालिनी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुमरलो’ की हिंदी रीमेक है।