कार्तिक आर्यन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनका असली नाम कार्तिक तिवारी है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए अपना सरनेम बदलकर आर्यन रख लिया था। आज वो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी गजब की है। उनके पास आज अपना घर और लग्जरी कारों का कलेक्शन है, मगर एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए महज 70,000 रुपये लिए थे, हालांकि अब वो करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं। उनके बर्थडे पर हम आपको उनकी लाइफ से लेकर नेटवर्थ तक सब बताने जा रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर में पूरी की और बाद में मुंबई के डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी कम फीस मिली थी। कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए फीस 70,000 थी, हालांकि टैक्स कटने के बाद उन्हें लगभग 63,000 मिले थे। अफवाह थी कि उनकी डेब्यू फिल्म की फीस 1 करोड़ रुपये थे, उन्होंने राज शमानी के पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू के दौरान इसे अफवाह बताया था।
अब कितनी है कार्तिक आर्यन की फीस?
कार्तिक आर्यन के बारे में कहा जाता है कि अब वो अपनी एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मफेयर से बात करते हुए उन्होंने इसके बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा था, “क्या मैं अकेला एक्टर हूं जिसे इतनी फीस मिली है? कोई किसी के बारे में नहीं लिखता। सब मेरे बारे में लिखते हैं।” दरअसल पिछले साल दिसंबर में, कार्तिक और फिल्म निर्माता करण जौहर ने घोषणा की थी कि वे एक आगामी रोमांटिक कॉमेडी, “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” पर काम कर रहे हैं। तब कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ चार्ज किए हैं। उनकी फीस को लेकर कोई स्पष्ट सबूत नहीं हैं, मगर तमाम रिपोर्ट्स में ये ही दावा किया गया है कि वो 40-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘चिंटू, मैं चाहता हूं कि तुम यूसुफ जैसे दिखो’, दिलीप कुमार जैसी एक्टिंग न करने पर ऋषि कपूर पर भड़के थे राज कपूर
कितनी है नेटवर्थ?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, 2023 में कार्तिक आर्यन kr अनुमानित कुल संपत्ति 39 से 46 करोड़ के बीच थी। फिल्मों के अलावा, कार्तिक आर्यन अरमानी एक्सचेंज, सुपर ड्राई और कैडबरी सिल्क जैसे ब्रांडों के साथ विज्ञापन से भी कमाई करते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्टार प्रति ब्रांड 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। हालांकि 2025 में तमाम रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ तक बताई गई है।
यह भी पढ़ें: ‘जो 4 वाक्य खुद से नहीं बोल पा रहे…’ विकास दिव्यकीर्ति ने फिर कसा फिल्म स्टार्स पर तंज? बोले- टेली प्रॉम्पटर से….
प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन मुंबई में कई संपत्तियों के मालिक हैं। उन्होंने 2023 में जुहू में ₹17.50 करोड़ में 1,594 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट खरीदा है। उन्होंने यह फ्लैट उसी बिल्डिंग में खरीदा है जहाँ उनके परिवार की एक और संपत्ति है। इससे पहले, उन्होंने 2019 में वर्सोवा में ₹1.6 करोड़ में एक छोटा सा फ्लैट खरीदा था। वह अपने करियर के शुरुआती दौर में यहीं रहा करते थे।
कार्तिक का कार कलेक्शन?
रेंज रोवर से लेकर लेम्बोर्गिनी तक, कार्तिक आर्यन के पास प्रीमियम कारों का एक बड़ा कलेक्शन है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, कार्तिक आर्यन के पास ₹6 करोड़ की रेंज रोवर एसवी, ₹4.7 करोड़ की मैकलारेन जीटी, ₹4.5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस और ₹1.54 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्स्टर है।
