Mere Sawaal Ka song out: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म का रोमांटिक गाना ‘मेरे सवाल का’ रिलीज हो गया है। गाना रोमांस से भरपूर है जिसमें कार्तिक और कृति की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है।
गाना दिल्ली में शूट हुआ है और गाने को श्लोका लाल ने लिखा है। गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है। यहां देखिए कार्तिक और कृति पर फिल्माया खूबसूरत गाना-
शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर अहम रोल में नजर आएंगे। यह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमूलू’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Shehzaada की Ant-Man and the Wasp: Quantumania से होगी टक्कर
पहले ‘शहजादा’ 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी मगर ‘पठान’ की ताबड़तोड़ कमाई देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को एक हफ्ते पोस्टपोन करने का फैसला किया। अब इस फिल्म की टक्कर मार्वल की फिल्म Ant-Man and the Wasp: Quantumania से होगी। मार्वल की फिल्मों की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है इसलिए ‘शहजादा’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का मुकाबला करना होगा।