Sidharth Kiara Wedding Date: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी अब अपने अंजाम पर पहुंचने वाली है। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है। एक्टर्स इसी महीने 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी बिग फैट इंडियन वेडिंग होने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Sidharth-Kiara Wedding Venue: आजतक की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर रहे हैं। जैसलमेर के जाने माने सूर्यगढ़ पैलेस में इनकी शादी होगी। जिसके फंक्शन 5 फरवरी से शुरू होंगे और शादी 6 फरवरी को संपन्न होगी। बताया जा रहा है कि इस होटल में दोनों के परिवारों और रिश्तेदारों के लिए 84 कमरे बुक कराए गए हैं।
केवल करीबी होंगे शादी में शामिल
जानकारी के मुताबिक ये शादी काफी ग्रैंड होने वाली है, लेकिन इसमें केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे। कुल 100 से 125 लोगों को एक्टर्श की खुशियों में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। जिसमें दोनों के परिवार समेत कुछ खास रिश्तेदार और दोस्त शामिल हैं। बॉलीवुड जगत से लेकर अन्य लोग शादी का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), करण जौहर (Karan Johar) का नाम सामने आया है।
बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को सात फेरे लेने के बाद ये कपल ग्रैंड रिसेप्शन देगा, जो मुंबई में होगा। इस शादी के फंक्शन 8 फरवरी तक चलेंगे। वहीं मेहमान 4 फरवरी से ही जैसलमेर पहुंचने लगेंगे।
मेहमानों के लिए करोड़ों के कमरे हुए बुक
जानकारी के मुताबिक शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जो 84 कमरे बुक किए गए हैं, उनका एक दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपये है। इसी के साथ गेस्ट के लिए कई महंगी गाड़ियां बुक की गई हैं। वहीं बात अगर दूल्हा-दुल्हन के जोड़े की करें तो उसे मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्म ‘Shershah’ में दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। ‘कॉफी विद करण’ में भी वह एक दूसरे संग रिश्ते को लेकर बात कर चुके हैं।