Shehzada Trailer: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आज फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में शहजादा कार्तिक आर्यन रेट्रो सफेद स्कूटर में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने काले चश्मे के साथ नीले रंग की टीशर्ट पहनी है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगा।

बड़े पैमाने पर रिलीज होगा शहजादा का ट्रेलर

शहजादा के मेकर्स ट्रेलर को यादगार बनाना चाहते हैं, तभी इस फिल्म का ट्रेलर 3 बड़े शहरों में रिलीज होगा।

12 जनवरी को सबसे पहले मुंबई में कृति और कार्तिक फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे, और फिर यह जोड़ी 13 जनवरी को जालंधर में लोहड़ी मनाएगी और फिर 14 जनवरी को कच्छ के रण में मकर संक्रांति मनाएगी।

शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर, सनी हिंदुजा और अंकुर राठी ने अभिनय किया है।

फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है। भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।