बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के 90 के दशक के सुपरस्टार हुआ करते थे। उन्होंने करीब 39 साल पहले फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। इन्ही फिल्मों में से एक फिल्म है ‘डर’ इस फिल्म में सनी देओल के अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी थे। यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन सनी देओल एक बात से नाराज हो गए थे। सनी देओल का फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा से भी झगड़ा हो गया। बात इस कदर बढ़ गई थी कि सनी देओल ने गुस्से में अपनी ही पैंट फाड़ दी थी। ऐसी खबर है कि इस फिल्म के बाद सनी देओल ने शाहरुख से 16 साल तक बात नहीं की।
सनी देओल ने डायरेक्टर यश चोपड़ा पर लगाया था आरोप
दरअसल ‘डर’ फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान सनी देओल को चाकू मारने वाले थे। इस सीन को लेकर सनी की यश चोपड़ा से काफी बहस हुई थी। टीवी शो आप की अदालत में एक्टर ने बताया था कि ‘जब फिल्म डर बनाई गई थी तो मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था कि फिल्म में विलेन को हीरो से ज्यादा दमदार तरीके से पेश किया जाएगा। मैं अपनी फिल्मों के बारे में पहले ही डायरेक्टर से सब कुछ जान लेता हूं। लेकिन जब मुझे पता चला कि इस फिल्म का अंत कुछ ऐसा होना है तो मैं हैरान रह गया था। मुझसे झूठ कहा गया था। मैंने समझाने की कोशिश की भई देखो मैं एक कमांडो अफसर हूं और इतना एक्सपर्ट हूं। इतना फिट हूं और ये जो लड़का है, यह मुझे कैसे मार सकता है? तो उन चीजो को लेकर मेरी यश के साथ काफी बहस हुई थी। ‘
सनी देओल ने गुस्से में फाड़ दी थी अपनी पैंट
सनी देओल ने आगे बताया था कि ‘मैं बुजुर्गों की बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैं उन्हें कुछ कह नहीं सकता था। तो उस वक्त मुझे इतना गुस्सा आ गया था कि मैंने अपने हाथ अपनी जींस में डाल दिए थे और गुस्से में मैंने अपनी ही जींस की पूरी पैंट फाड़ दी थी।’
शाहरुख खान से नहीं की थी 16 साल बात
एक्टर ने शाहरुख खान से 16 साल तक बात ना करने के सवाल पर कहा था कि ऐसा नहीं है कि ‘मैंने शाहरुख से बात बंद कर दी। वैसे भी मैं कहां इतना सोशलाइज करता हूं कि किसी से मिलूं। तो कभी हम लोग कहीं मिले ही नहीं तो बात न करने की तो बात ही नहीं है।’ वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही गदर में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘सूर्या’ और ‘बाप’जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।