अलीबाग में 2 करोड़ रुपये का प्लॉट खरीदने के सिर्फ 20 दिन बाद, एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक और बड़ा रियल एस्टेट निवेश किया है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी एक ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। ऑनलाइन रियल एस्टेट मार्केटप्लेस स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार ये डील सितंबर 2025 में हुई है।

ये ऑफिस अंधेरी पश्चिम स्थित एक रियल इस्टेट है जो सिग्नेचर बाय लोटस में स्थित है। आईजीआर रिकॉर्ड के अनुसार, इस संपत्ति का रेरा कार्पेट एरिया 1,905 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 2,095 वर्ग फुट है। इस सौदे में तीन कार पार्किंग स्थल भी शामिल हैं। कार्तिक ने कथित तौर पर इस डील के लिए 78 लाख रुपये स्टांप फीस और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी है।

मात्र तीन हफ्ते पहले, कार्तिक आर्यन ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) की शैटो डी अलीबाग में अपनी पहली जमीन खरीदी थी, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए थे। ये 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई गई।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने शर्त लगाई कि ये TB नहीं है’, अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस को दूसरी बार हुआ कैंसर, डॉक्टर्स के दावे भी हुए फेल

इस निवेश के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने एक बयान में कहा था, “अलीबाग आज निवेश करने के लिए सबसे रोमांचक जगहों में से एक बन गया है। मुंबई के पास, और मैं वहां अपना घर बनाने का प्लान बना रहा हूं। ये पहली बार है जब मैंने जमीन में निवेश किया है और मैंने अभिनंदन लोढ़ा हाउस पर पूरा भरोसा रखते हुए ऐसा किया है। मुझे ये निवेश करके खुशी हो रही है।”

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें अगर अपनी छाती फड़वानी है…’, CJI पर बिगड़े अनिरुद्धाचार्य के बोल तो नेहा सिंह राठौर ने पूछा- इतनी हिम्मत?

आपको बता दें कि अलीबाग बॉलीवुड हस्तियों के लिए रियल एस्टेट का केंद्र बन गया है। अमिताभ बच्चन के पास 10 करोड़ रुपये मूल्य का 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट है, जबकि कार्तिक की तरह कृति सेनन के पास भी उसी इलाके में 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट है।