तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कार्थी की फिल्म ‘सरदार’ ने देखते ही देखते कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। जिससे फिल्म एक्टर कार्थी और प्रोड्यूसर लक्ष्मण कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म की सफलता से खुश होकर प्रोड्यूसर लक्ष्मण कुमार ने फिल्म डायरेक्टर पीएस मिथ्रन को खास उपहार दिया है। उन्होंने मिथ्रन को टोयोटा फॉर्चूनर गिफ्ट की है।
फिल्म ‘सरदार’ दीवाली के पहले रिलीज हुई थी,जो पूरे तमिलनाडु में हिट हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने करीब 85 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) की कमाई की है। जल्द ही फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।
कार्थी और पीएस मिथ्रन दोबारा एक साथ फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करने वाले हैं। फिल्म की सफलता पर इस खबर का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म में कार्थी के अलावा राशी खन्ना, राजिशा विजया, चंकी पांडे, लैला, यूगी सेथू भी है। फिल्म की कहानी एक पाखण्डी जासूस के बारे में है जो देश को बचाने के एक अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए लौटता है। इस फिल्म को indianexpress.com के क्रिटिक द्वारा 3.5 स्टार रेटिंग दी गई है। फिल्म क्रिटिक ने इसके बारे में लिखा कि कार्थी-पीएस मिथ्रन की फिल्म पूरी तरह से मजेदार है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने ‘सरदार’ की सफलता की खुशी में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी किया था। इसी पार्टी में सरदार के सीक्वल को जल्द बनाने की घोषणा की गई थी।
तमिल एक्टर कार्थी की अन्य रिलीज ‘पोन्नियिन सेलवन 1’, जिसमें विक्रम, जयम रवि, तृषा और ऐश्वर्या राय भी हैं, कांतारा की अपार सफलता के बावजूद भी फिल्म सिनेमाघरों में टिकी रही। कार्थी के लिए 2022 एक अच्छा साल रहा है। उनकी फिल्म सरदार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दर्शकों को ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म की स्टोरीलाइन की जमकर तारीफ हो रही है। ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कार्थी को डबल रोल में दिखाया गया है।