फिल्म एक्टर प्रकाश राज किसी न किसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर बात पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इस वक्त कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 10 मई को पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपना वोट देंगे। इन्हीं में से एक प्रकाश राज भी हैं। जिन्होंने आज अपना मत दिया और इसका वीडियो शेयर कर बताया कि वह सांप्रदायिकता के खिलाफ वोट डालकर आए हैं।

प्रकाश राज ने ट्विटर पर एएनआई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”सुप्रभात कर्नाटक.. मैंने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट दिया है.. 40% भ्रष्ट सरकार के खिलाफ.. अपने विवेक से वोट करें.. समावेशी कर्नाटक के लिए वोट करें।” एक्टर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
अविनाश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने प्रकाश राज की एक तस्वीर शेयर की है,इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रकाश राज टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों के साथ हैं। पद्मजा नाम की यूजर ने लिखा,”क्षमा करें, आपने जिस पार्टी को वोट दिया, उसने आपके पिछले प्रदर्शन को जानते हुए आपकी उम्मीदवारी पर विचार भी नहीं किया।” अनूप रावत ने लिखा,”क्यों झूठ बोल रहे हो, मैंने देखा तुमने बीजेपी को वोट दिया।”

गौरतलब है कि प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान केंद्र ही एक ऐसी जगह है जहां आपके पास फैसला करने और चुनने का अधिकार होता है। एक्टर ने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को खूबसूरत बनाना है।

आपको बता दें कि एक्टर प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के पोलिंग बूथ पहुंचे थे। इनके अलावा कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस अमूल्य ने पति जगदीश आर चंद्रा के साथ वोट दिया। वह बेंगलुरु के आरआर नगर में मतदात केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंची थीं।

कन्नड़ एक्टर रमेश अरविंद और गणेश भी अपनी पत्नी के साथ इस मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे। इन सभी ने वोट देने के बाद अन्य नागरिकों से भी वोट डालने की अपील की।