दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की अंतिम वसीयत को लेकर विवाद चल रहा है, इस मामले पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उनके और करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान कपूर ने संजय की पत्नी प्रिया सचदेव पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है जिससे उन्हें विरासत का कोई अधिकार नहीं मिलता। संजय कपूर की मां रानी की मां की तरफ से भी प्रिया सचदेव पर आरोप लगाए गए हैं। करिश्मा के बच्चों ने अपनी मां के माध्यम आरोप लगाया है कि उनके पिता की मृत्यु के 11 हफ्ते बाद तक वसीयत की सच्चाई को छुपाया जा रहा है। जो वसीयत बनाई गई है वो जाली है। बता दें कि वसीयत में प्रिया सचदेव को संजय की संपत्ति का एकमात्र उत्तराधिकारी बनाया गया है।
बार एंड बेंच के अनुसार, प्रिया सचदेव के वकील ने कहा कि समायरा और कियान को पहले ही 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है और उन्हें ‘सड़क पर नहीं छोड़ा गया है’। वकील राजीव नायर ने कहा कि ये सब रोना-धोना चल रहा है, मुकदमे से ठीक छह दिन पहले, वादी को ट्रस्ट से 1,900 करोड़ रुपये मिले। उन्हें और क्या चाहिए? ऐसा नहीं है कि इन लोगों को सड़कों पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रिया सचदेव वसीयत शेयर करने को तैयार हैं, बशर्ते कि दोनों भाई-बहन एक गोपनीयता समझौते पर साइन करें।
अदालत ने प्रिया की इस शर्त पर कहा है कि समझ नहीं आ रहा कि आपको वसीयत की कॉपी बच्चों को क्यों नहीं देनी है। बेशक, एक एनडीए (राष्ट्रीय सहमति पत्र) हो सकता है। हम एक गोपनीयता क्लब भी बना सकते हैं। हम बौद्धिक संपदा (आईपी) के मामलों में नियमित रूप से ऐसा करते हैं। राजीव नायर ने ये भी माना कि वसीयत अभी तक रजिस्टर नहीं हुई है, और प्रिया इसे निर्धारित तारीख पर एक सीलबंद लिफाफे में अदालत के सामने पेश करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं उस महिला को नहीं जानता’, जब संजय दत्त की फैन ने उनके नाम कर दी थी 150 करोड़ की संपत्ति
रानी कपूर के प्रतिनिधि ने तर्क दिया कि करोड़ों की संपत्ति में उनके पास कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा, “आज मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैंने वसीयत के बारे में पूछते हुए कम से कम 15 ईमेल लिखे हैं, दस्तावेज क्या हैं? एक शब्द भी शेयर नहीं किया गया है। मुझे बताया गया है कि मेरे ईमेल से समझौता किया गया है। ये अविश्वसनीय रूप से झूठ है। 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति मेरी होनी चाहिए थी। मैं 80 साल की हूं, सब कुछ चला गया। मैं कहीं की नहीं हूं। मिसेस सचदेव आती हैं, उनकी शादी के तीन महीने के भीतर, सब कुछ चला जाता है? मेरा बेटा आज मुझे सड़क पर छोड़ देता है, मेरे सिर पर छत नहीं है?”
जून में लंदन में पोलो खेलते समय संजय कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वो 53 साल के थे। सोना कॉमस्टार का मार्केट लगभग 30,000 करोड़ रुपये है और इसके 72 प्रतिशत शेयर जनता के पास हैं। इससे पहले, संजय कपूर की बहन मंधीरा ने प्रिया पर आरोप लगाया था कि जब प्रिया सोना कॉमस्टार की प्रबंध निदेशक नियुक्त की गई थीं, तब उन्होंने रानी कपूर से बंद कमरे में कुछ कागज़ों पर हस्ताक्षर करवाए थे। अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।