करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति को लेकर विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है, बल्कि ये और भी गरमा रहा है क्योंकि उनकी कथित 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के हक को लेकर कानूनी लड़ाई ने एक नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में,करिश्मा कपूर और संजय के बच्चों, समायरा और कियान राज ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने पिता की कथित वसीयत को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान नई बातें कही हैं।

मंगलवार को, उन्होंने हाईकोर्ट को बताया कि संजय ने अपनी कथित वसीयत नहीं लिखी होगी, क्योंकि उसमें चार जगहों पर खुद को दर्शाने के लिए फीमेल प्रोनाउन (स्त्री द्वारा लिखे गए शब्द जैसे रही हूं, करती हूं आदि) का इस्तेमाल किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बच्चों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने तर्क दिया कि इस बारे में एक बुनियादी सवाल है कि क्या संबंधित वसीयत पर संजय कपूर के हस्ताक्षर थे या घोषणा-पत्र में किसी महिला के।
 
हाल के दिनों में, समायरा और कियान राज ने संजय की मृत्यु के समय उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें ये दावा भी शामिल है कि वो एक गैंबलर हैं।

यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार, विंदू दारा सिंह समेत इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इस केस की खास बातें

करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने संजय की वसीयत की प्रमाणिकता पर सवाल उठाते हुए प्रिया सचदेव कपूर को “एक जुआरी” बताया। न्यूज18 के अनुसार, उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा, “वो महिला एक जुआरी है।”

पिछले हफ्ते, समायरा और कियान ने प्रिया पर लालची  होने का आरोप लगाया और उन्हें  सिंड्रेला की सौतेली मां बताया है। प्रिया का बेटा सोमवार को सुनवाई के दौरान, करिश्मा के बच्चों की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि वसीयत में संजय और प्रिया के छह साल के बेटे अजरियास का नाम एक नहीं, बल्कि पांच जगहों पर गलत लिखा गया है। वकील ने ये भी कहा कि वसीयत में समायरा और कियान के घर के पते भी गलत हैं।
 
वकील जेठमलानी ने 9 अक्टूबर को दावा किया था कि प्रिया को संजय कपूर की संपत्ति का 60 प्रतिशत और लगभग 12 प्रतिशत उनके बेटे को मिला। एनडीटीवी ने जेठमलानी के हवाले से अदालत में दलील देते हुए कहा, “उन्हें 60 प्रतिशत संपत्ति मिली और 12 प्रतिशत अपने बेटे को दिया। उन्हें ट्रस्ट का 75 प्रतिशत भी मिल रहा है… उन्हें केवल अपनी निजी संपत्तियों की चिंता है।”

यह भी पढ़ें: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा के स्टूडियो को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम डिस्पोजल स्क्वाड

करिश्मा कपूर के बच्चों को क्या मिला?

पिछले महीने की शुरुआत में, प्रिया सचदेव ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दावा किया था कि करिश्मा के बच्चों को 1,900 करोड़ रुपये पहले ही दे दिए गए हैं। हालांकि, सूत्रों ने खुलासा किया कि इन संपत्तियों का नियंत्रण आरके ट्रस्ट में प्रिया कपूर के पास है, जहां उनके पास 75 प्रतिशत है और बच्चों को 1,900 करोड़ रुपये की विरासत तक पहुंच नहीं है। इस मामले से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें…