यह तिकड़ी एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म द क्रू में साथ नजर आएंगी। कृति सेन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस फिल्म की जानकारी दी है। रिया कपूर इससे पहले बालीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को वीरे दी वेडिंग में पर्दे पर साथ ला चुकी हैं। इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर समेत अभिनेत्रियों ने अभिनय किया। खास बात यह है कि फिल्म किस कहानी पर आधारित है और किस तारीख को रिलीज होगी, इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भेदिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच, कृति ने कहा, मैं हमेशा मजबूत किरदारों और अनूठी कहानियों की तलाश में रहती हूं और द क्रू उनमें से एक है। इसके साथ ही कृति सेन ने कहा कि मैं दो प्रतिभाओं, तब्बू मैम और करीना के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।कामेडी फिल्म द क्रू एकचा और रिया कपूर द्वारा निर्मित है। साथ ही यह फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी।
रितेश देशमुख की ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कामेडी फिल्म को ‘बंटी और बबली’ के निर्देशक शाद अली ने ही निर्देशित किया है। ‘मिस्टर मम्मी’ का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीजÞ, कृष्ण कुमार, अली और शिव अनंत ने किया है।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया और रिलीजÞ की तारीख की जानकारी दी। ट्वीट के अनुसार, ‘आपको एक अनोखे सफर पर ले जाने के लिए अच्छी खबर आ रही है! ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में।’ फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ एक जोड़े की कहानी है जिसकी भूमिका देशमुख और डिसूजा द्वारा निभायी गई है। ‘मिस्टर मम्मी’ की कहानी एक ऐसे जोड़े (रितेश और जेनेलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चों को लेकर बिल्कुल अलग है।‘मिस्टर मम्मी’ के अलावा देशमुख और डिसूजा आगामी मराठी फिल्म ‘वेद’ में भी नजर आएंगे।
चार सदाबहार अभिनेता एक साथ नजर आएंगे मारधाड़ फिल्म में
चार अनुभवी कलाकार धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्राफ अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निमार्ताओं की तरफ से फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। इन सभी सितारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर फिल्म के पहले लुक को प्रशंसकों के साथ साझा किया।
संजय दत्त ने फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, बाप आफ आल फिल्म्स. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल। फिल्म के पहले पोस्टर में आप सनी देओल, संजय दत्त, जैकी श्राफ और मिथुन चक्रवर्ती को कैमरे की तरफ देखकर इंटेंस लुक देते हुए देख सकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती इसमें आधी बांह की लेदर जैकेट पहने दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप लगाई है।
उन्होंने माथे पर तिलक के साथ गले में मफलर भी डाला है। बात करें सनी देओल की तो उनके बाल लंबे हैं और उन्होंने माथे पर सफेद पट्टी बांधी हुई है। उनकी कमीज पर कैदी नंबर 22 लिखा है। तीसरा लुक संजय दत्त का है। वे सनी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। जैकी श्राफ खाकी प्रिंट जैकेट,चमड़े के जूते के साथ टपोरी लुक में दिख रहे हैं।