एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि उनके बेटे तैमूर अली खान को अभिनेताओं और अभिनय में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि तैमूर को एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वो क्रिकेटर और स्पोर्टस मैन को काफी पसंद करते हैं। करीना की मानें तो तैमूर उनसे लियोनेल मेसी का नंबर मांगते हैं। करीना अपनी ननद सोहा अली खान के पॉडकास्ट में तैमूर की रुचियों के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि अब पैपराजी से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता। करीना ने कहा कि तैमूर को अपने पिता के साथ खेलकूद में मजा आता है।
करीना ने बताया कि तैमूर को अभी ड्रामा में कोई दिलचस्पी नहीं है। “जब भी उसे स्कूल में कोई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी चुननी होती है और उसमें ड्रामा होता है, तो मैं उससे पूछती हूं कि क्या वो ऐसा करना चाहता है। वो कहता है, ‘नहीं, मुझे ये पसंद नहीं, मुझे इसमें मजा नहीं आता।’ मैं उससे कहती हूं, ‘कोशिश करो और अभिनय करो।’ लेकिन मैं उस पर जोर नहीं डालती, क्योंकि वो जानता है कि उसे क्या चाहिए। उसने मुझे बताया कि वो कुकरी क्लास जाना चाहता है, क्योंकि वो अपने पापा को खाना बनाते देखता है।”
जब सोहा ने पूछा कि क्या तैमूर एक्टर नहीं बनना चाहता क्योंकि वो एक्टर्स से घिरा रहता है, तो करीना ने कहा, “नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि वो बहुत छोटा है और उसे अभी तक पूरी तरह से समझ नहीं आया है… वो कभी किसी और एक्टर से मिला ही नहीं है। वो बस यही पूछता रहता है, ‘क्या आपकी रोहित शर्मा से दोस्ती है? क्या आप विराट कोहली के दोस्त हैं? क्या आप उन्हें मैसेज करके पूछ सकती हो कि क्या मैं उनका वो बैट ला सकता हूं? क्या आपके पास लियोनेल मेसी का संपर्क है?'”
“मैं कहती हूं, ‘नहीं! मैं उन्हें नहीं जानती!’ आप उससे रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक, किसी भी एक्टर के बारे में पूछो, उसे कुछ पता नहीं होता। उसे म्यूजिक में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, उसे तो बस अभी चेल्सी के किसी खिलाड़ी में दिलचस्पी है।”
यह भी पढ़ें: ‘तलाक हो जाएगा’- जब अर्चना पूरन सिंह खरीदना चाहती थीं 2 नए बंगले, ऐसा था परमीत सेठी का रिएक्शन
नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपने ‘ज्वेल थीफ’ को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ बातचीत में, सैफ ने बताया कि तैमूर ने हाल ही में एक्टिंग ट्राई की और उसे बहुत मजा आया।