शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान'(Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लोग फिल्म की प्री बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वो सिनेमाहॉल जाकर पठान के पोस्टर फाड़ रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही हैं।
फिल्म के बायकॉट की मांग तेज होती जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिल्मों के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने की नसीहत दी थी। जिसके बाद पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बयान सामने आया था तो वहीं अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर फिल्मों का बायकॉट होता रहेगा तो हम लोगों का मनोरंजन कैसे करेंगे।
करीना कपूर ने बायकॉट बॉलीवुड पर क्या कहा
दरअसल करीना कपूर खान हाल ही में कोलकाता में आयोजित हुए एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं। जहां उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, तो हम मनोरंजन कैसे करेंगे, आपकी लाइफ में एंजॉय और खुशी कैसे होगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए। अगर फिल्में नहीं होंगी तो मनोरंजन कैसे होगा?’
अक्षय कुमार ने पीएम के फिल्म वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि ‘अगर पीएम मोदी कुछ कह रहे हैं तो अच्छी बात है। अगर उनके कहने से चीजें बदलती हैं तो इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। फिल्में बड़ी मेहनत से बनती हैं। हम फिल्में बनाते हैं। सेंसर बोर्ड में ले जाते हैं। वहां से पास करवाकर, सब कुछ करके, फिर कोई ना कोई, कुछ ना कुछ बोल देता है। फिर, गड़बड़ हो जाती है।’
बायकॉट के कारण ये फिल्में हुईं फ्लॉप
बता दें कि साल 2022 में करीना कपूर और आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट किया गया था। जिसका कारण था आमिर खान और करीना कपूर के दिए गए विवादित बयान। इसके बाद लाइगर और ब्रह्मास्त्र का भी जमकर विरोध किया गया था। फिल्मों का बायकॉट करने का आह्वान किया गया था। लेकिन ब्राह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया था। वहीं इन दिनों फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा है। जिसकी वजह है फिल्म का गाना बेशर्म रंग जिसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है। इस गाने पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।