बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के बीच भी छोटी-छोटी बातों पर अकसर मनमुटाव हो जाता है। वहीं फिल्म के सेट से तो खबरें आती ही रहती हैं कि दो हिरोइनों के बीच ‘कैटफाइट’ हो गई। ऐसा ही एक किस्सा है प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर का। करीना और प्रियंका दोनों ही उस वक्त सक्सेस की सीढ़ियां धीरे-धीरे चढ़ रही थीं। दोनों फिल्म ‘डॉन’ में भी साथ दिखाई दी थीं। फिल्म डॉन के सेट पर से अकसर प्रियंका और करीना को लेकर खबरें आती थीं कि दोनों के बीच कैटफाइट होती थी।

ऐसे ही एक बार एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कह डाला था कि ‘मैं इंडस्ट्री में दोस्त बनाने आई ही नहीं’। दरअसल, करीना कपूर ने उस वक्त प्रियंका चोपड़ा के लिए कुछ ऐसा कह डाला था जिसकी वजह से प्रियंका काफी हर्ट हो गई थीं। फिर भी प्रियंका ने करीना को लेकर कहा था- ‘करीन बहुत अच्छी लड़की हैं।’

एक मैगजीन को प्रियंका ने इंटरव्यू देते हुए बताया था कि करीना की कौन सी बात उन्हें दिल पर लग गई थी- ‘करीना ने एक बार एक स्टेटमेंट दिया था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। किसी ने उनसे पूछा था कि उनका इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन कौन है? तो उन्होंने रानी मुखर्जी का नाम लिया था। इसके बाद उनसे पूछा गया कि अपने साथ ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को आप अपना कॉम्पिटीश नहीं मानतीं? तो इस पर उनका कमेंट आया था- ‘ओह मुझे लगा कि आप एक्टर्स की बात कर रहे हैं।” ये बात प्रियंका चोपड़ा के दिल को चुभ गई।

इस पर प्रियंका ने रिएक्शन देते हुए कहा था- ‘पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ था, और ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था। साथ ही मुझे बहुत बुरा लगा था तो मैं काफी हर्ट हुई थी।’ प्रियंका के अलावा करीना ने कैटरीना कैफ का भी नाम लिया था। ऐसे में प्रियंका ने जवाब में कहा था- इस बात से मुझे काफी दुख पहुंचा कि हम उनकी इस लीग में शामिल नहीं है।’ प्रियंका ने कहा था ‘इसे मैं कभी नहीं भूल सकती।’

करीना और प्रियंका का एक किस्सा और है जब इन दोनों की जुबानी जंग छिड़ गई थी। करण के शो पर एक बार करीना ने प्रियंका के एक्सेंट को लेकर टॉन्ट कस दिया था। करीना का कहना था कि प्रियंका फेक एक्सेंट के साथ बात करती हैं। ऐसे में उन्होंने सवाल भी किया था कि वह कहां से ये सीख कर आई हैं। प्रियंका भी जब करण जौहर के शो पर पहुंची थी तो इस बात का उन्होंने करीना को करारा जवाब दिया था। प्रियंका ने कहा था- ‘जहां से उनके हसबेंड सैफ ने सीखा है वहीं से।’