बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान एक बार फिर से सु्र्खियों में हैं। पिछले दिनों वो पति सैफ अली खान पर हुए हमले की वजह से हेडलाइन्स में थीं। इस हमले के बाद करीना और सैफ बच्चों के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी एक क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने शादी, तलाक और मौत का जिक्र किया है। उनकी इस पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है और फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों शेयर की है।
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आप कभी नहीं समझ पाओगे कि शादी क्या है, तलाक, चाइल्डबर्थ और पेरेंटिंग क्या है? जब तक कि ये सब आपके साथ ना हो। थियोरिजी और सिचुएशन का अनुमान लगाना रिएलिटी नहीं होती। आपको लगता है कि आप बहुत ज्यादा स्मार्ट हैं जब तक कि लाइफ आपको नहीं बताती है।’ उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद छा गई है। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है।
गौरतलब है कि करीना कपूर के लाडले जेह और तैमूर जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में रहने वाले स्टार किड्स रहे हैं। ऐसे में पिछले दिनों करीना और सैफ ने मीडिया से स्पेशल अनुरोध किया था कि वो उनके बच्चों की फोटोज और वीडियोज ना लें। इतना ही नहीं, कपल ने बच्चों को प्राइवेसी देने की मांग की थी। सैफ पर हमला होने के बाद ही कपल ने ये फैसला लिया।

काम पर लौट चुके सैफ अली खान
आपको बता दें कि सैफ अली खान हमले के बाद अब काम पर वापस लौट चुके हैं। बीते दिनों एक्टर को अपकमिंग फिल्म ‘द ज्वैल थीफ’ का प्रमोशन करते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो सबके सामने फिर से खड़े होकर बेहद खुश हैं। एक्टर ने कहा था कि वो अपनी इस फिल्म को दर्शकों को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। वहीं, अगर करीना की बात की जाए तो वो फिल्म ‘दायरा’ में नजर आने वाली हैं। इसे मेघना गुलजार बना रही हैं। इसमें उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं।