Kareena Kapoor Khan Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है। करीना को रेड कारपेट से लेकर जिम तक अलग अंदाज में देखा जाता है। करीना कपूर खान का अपना कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है। हालांकि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। ऐसे में करीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

तस्वीरों में करीना कपूर खान सनसाइन येलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने वन-शोल्डर टॉप और बेलबॉटम पहना हुआ है। करीना कपूर ने ज्वेलरी के नाम पर सिर्फ स्टेटमेंट रिंग पहनी हुई है। नीट पोनीटेल बांधे हुए करीना कपूर का लुक फैन्स को ज्यादा रास नहीं आ रहा है। तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- Kylie jenner को कॉपी करने की कोशिश कर रही हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह लुक तुमपर सूट नहीं करता है, तुम्हारा कलर बहुत डार्क लग रहा है। कई सारे यूजर्स ने करीना कपूर के लिए भद्दे कमेंट्स ही किये हैं। हालांकि करीना के फैन्स ने उनका जवाब करने की कोशिश की है। करीना के एक फैन ने लिखा- मैम आप पर येलो कलर बहुत सूट करता है, आप निगेटिविटी से दूर रहिए।

https://www.instagram.com/p/BwZVk2ylDdW/

 

करियर की बात करें तो करीना कपूर ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार संग नजर आने वाली हैं। फिल्म में अक्षय-करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के बाद करीना कपूर हिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल में काम करेंगी। इस फिल्म में करीना इरफान खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘अंग्रेजी मीडियम’ होगा। वहीं इन फिल्मों के बाद करीना कपूर करण जौहर की ‘तख्त’ में दिखाई पड़ेंगी। इस फिल्म में करीना के अलावा अनिल कपूर, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड भूमिकाओं में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)