बॉलीवुड सितारों की दोस्ती के किस्से हमेशा सुनने में आते रहते हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं और उनके बिच हुए मतभेदों को भी। वहीं इंडस्ट्री की एक और जोड़ी रही है, जिनकी दोस्ती भी बेहद गहरी हुआ करती थी। लेकिन किसी वजह से उनकी दोस्ती में दरार आ गई। ये जोड़ी है बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और ईशा देओल की, जो घंटों फोन पर बातें भी किया करती थीं। साथ ही एक-दूसरे से अपनी हर बात भी शेयर करती थीं।
बता दें कि, करीना कपूर और ईशा देओल बचपन में साथ ही स्कूल में पढ़ा करती थीं। वहीं करीना, ईशा देओल से अपनी हर पर्सनल बातें भी शेयर करती थीं। ईशा को करीना की जिंदगी के बारे में हर बात पता थीं। इतना ही नहीं करीना और शाहिद के रिश्ते के बारे में भी उन्हें पता था। लेकिन दोनों की इतनी गहरी दोस्ती में दरार आ गई। जिसको लेकर मीडिया में कई बातें भी हुई थीं।
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ‘करीना कपूर ने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिससे ईशा देओल को काफी बुरा लगा था। वहीं इसके बाद ईशा ने करीना से दूरी बना ली थी। इसी के अलावा ये भी कहा गया था कि अभिनेता जायद खान और उनकी बहन सुजैन खान की वजह से भी करीना और ईशा की दोस्ती टूट गई थी।
करीना कपूर ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उनसे पूछा गया था कि ‘वो काम में बिजी होने के पर दोस्तों को समय दे पाती हैं या नहीं? जिसका जवाब देते हुए करीना ने कहा था ‘ज्यादा तो नहीं। वैसे मेरा केवल चार पांच ही दोस्त हैं। जिनमें करण जौहर और मनीष मल्होत्रा करीबी दोस्तों में हैं। साथ ही अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ मैं सहज महसूस करती हूं। निश्चित रूप से ईशा देओल के साथ भी, वो मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं’।
करीना ने आगे कहा था ‘हम पहले छह फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं और मैं उन्हें छोटी बहन की तरह मानती हूं। मैं ईशा को सब बताती हूं। उन्हें मेरी पसंद नापसंद सबके बारे में पता है। मुझे पूरा यकीन भी है कि, लोगों को हमारी दोस्ती देख जलन भी होती होगी’।
वहीं दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां आने लगी। उनके बीच के मतभेद भी दिखने लगे थे। हालांकि उनके बीच की दूरियों की खबरें तब ज्यादा चर्चा में आईं जब ईशा देओल ने करीना कपूर और उनकी फैमिली को अपनी शादी में व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं किया था। साथ करीना भी ईशा देओल की शादी में नजर नहीं आई थीं।
हालांकि ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबित करीना बताया था कि वो शूटिंग में व्यस्त थी और इस वजह से शादी में नहीं आ पाई थीं। उन्होंने कहा था ‘मैं फिल्म ‘हीरोइन’ शूटिंग की वजह से थाईलैंड में हूं और मैं 5 जुलाई को लौटूंगी, जिसके कारण मैं ईशा की शादी में शामिल नहीं हो सकती। मैं ईशा के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हूं। मुझे और मेरे परिवार को ईशा देओल ने शादी में आमंत्रित किया है। ईशा ने रीना जो मेरी हैं और उनके सचिव के द्वारा मुझे निमंत्रण भिजवाया है’।