जब ईशा देओल की शादी हुई थी तब उनकी जिंदगी की इतनी बड़ी खुशी में पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी के अलावा कजिन अभय देओल भी शामिल हुए थे। ईशा की शादी धूम धड़ाके के साथ हुई थी। लेकिन इस शादी में देओल फैमिली के दो खास सदस्य नदारद थे-सनी देओल और बॉबी देओल। खबरों की मानें तो उस दिन सनी और बॉबी बहन ईशा की शादी के लिए तैयार भी हो गए थे लेकिन बाद में वह ईशा की शादी में नहीं पहुंचे।
ईशा की रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी जिसमें सनी और बॉबी फिर नजर नहीं आए थे। ऐसे में जब मीडिया ने धर्मेंद्र से इस बारे में सवाल किया था तो एक्टर का मूड भी बुरी तरह से खराब हो गया था। इस इवेंट पर जब एक महिला रिपोर्टर ने धर्मेंद्र के सामने बॉबी और सनी का नाम लिया था तो धर्मेंद्र खिजने लगे वहीं रिएक्ट करते हुए टेढ़ी मेढ़ी शक्ल बना कर चले गए थे।
इसके अलावा दूसरी बार जब फिर किसी दूसरे शख्स ने कैमरा के पीछे से ये सवाल करने की गुस्ताखी की थी तब धर्मेंद्र अपने गुस्से को रोक नहीं पाए थे और भड़क उठे थे। तब धर्मेंद्र कैमरा के आगे उंगली करते दिखे थे। हालांकि बाद में धर्मेंद्र ने कहा कि- ‘हैप्पी रहो, खुश रहो बस और कुछ नहीं..।’
धर्मेंद्र की जिंदगी का ये खास लम्हा था जिसमें बॉबी और सनी भी शामिल होना चाहते थे। खबरों के मुताबिक सनी और बॉबी शादी में इसलिए नहीं आए क्योंकि उनके हेमा के यहां जाने से मां प्रकाश कौर को कहीं न कहीं दुख पहुंच सकता था। ऐसे में सनी और बॉबी ने दूर से ही ईशा को अपना प्यार और आशीर्वाद दे दिया।
भले ही सनी और ब़ॉबी कभी भी कैमरा के सामने अपनी बहनों से मिलते न दिखे हों लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल का दोनों बहनों से खास रिश्ता रहा है। सनी-बॉबी ने हमेशा अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया है। उन्होंने मीडिया के सामने अपने पिता के दूसरे परिवार को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। सनी ही वह शख्स थे जो ईशा को पहली बार अपने घर ले गए थे।
बता दें, साल 2015 में हेमा मालिनी की तरफ से ईशा देओल प्रकाश कौर के घर में एंटर होने वाली पहली शख्स थीं। दरअसल, हेमा मालिनी की तरफ से किसी को भी धर्मेंद्र के पहले परिवार के घर आने की इजाजत नहीं थी।