Rapid Fire with Karan Johar: करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में दमदार तरीके से एक्टिव रहने वाले करण जौहर ने सोमवार 21 अगस्त को इंडियन एक्सप्रेस के पॉपुलर शो एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की। इस कार्यक्रम में करण जौहर ने खुद से जुड़े तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिये। इंडियन एक्स्प्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने करण के लिए शो में एक सरप्राइज रखा था।

सरप्राइज के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने करण जौहर से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसने खुद करण को सोच में डाल दिया। अनन्या के सवालों पर कई बार करण हैरान हुए तो कई सवालों के बेझिझक जवाब दिये। अनन्या ने ऐसा ही एक सवाल पूछा कि अगर उनके पास बॉलीवुड के कुछ चर्चित एक्टर्स के मोबाइल फोन आ जाए तो वो सबसे पहले किसे औऱ क्या मैसेज करेंगे।

करण जौहर ने इस सवाल के काफी रोचक जवाब दिये। आलिया भट्ट का फोन हाथ लगने पर करण ने कहा कि वह अनन्या पांडे को मैसेज करेंगे और पूछेंगे कि उनकी लव लाइफ कैसी चल रही है। सनी देओल का फोन हाथ लगे तो वो बॉलीवुड के हर एक्टर को मैसेज करेंगे और कहेंगे कि देखो किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया जाता है।

करण ने बताया कि अक्षय कुमार के फोन से वो OMG 2 के प्रोड्यूसर्स को मैसेज करेंगे औऱ पूछेंगे कि फिल्म ने आज कितने पैसे कमा लिये हैं। वहीं कैटरीना के फोन से वो विकी कौशल को मैसेज कर कहेंगे कि घर जल्दी आओ।

अनन्या पांडे ने जब करण जौहर से पूछा कि अगर उनके हाथ में सलमान खान का फोन आ जाए तो वो किसे और क्या मैसेज करेंगे। इस सवाल पर करण जरा रुके और सोचकर बोले कि वो शाहरुख खान को मैसेज करेंगे और लिखेंगे यहां सिर्फ हम दोनों हैं।

अनन्या पांडे ने करण जौहर से और भी कई सवाल पूछे। करण जौहर ने ये भी बताया कि उनकी ड्रीम गर्ल कौन है। करण जौहर के साथ इस मजेदार बातचीत का पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

बता दें कि करण जौहर और अनन्या पांडे एक दूसरे के काफी करीब हैं। करण जौहर ने ही अनन्या पांडे को स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में ब्रेक दिया है। करण अनन्या के साथ कई फिल्में कर चुके हैं और फ्यूचर में भी दोनों एकसाथ फिल्में करते दिखेंगे।